बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से खफा संगठनों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से क्षुब्ध लोगों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 11:43 PM (IST)
बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से खफा संगठनों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
बढ़ रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से खफा संगठनों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से क्षुब्ध लोगों ने बुधवार को हरियाणा सरकार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं व अन्य शहरवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाने की चेतावनी भी दी है।

एडवोकेट संजीव तक्षक, एडवोकेट सुरेंद्र सांगवान, एडवोकेट युद्धवीर तक्षक, जितेंद्र जटासरा, एडवोकेट पूनम कौशल, शहीद भगत सिंह सेना के संयोजक कृष्ण फौगाट, एडवोकेट प्रवीन फौगाट, एडवोकेट नवीन बखेता, एडवोकेट अशोक जांगड़ा इत्यादि ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दादरी शहर में पिछले काफी समय से कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। गंभीर प्रवृति के अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं। जिसके कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे है। जिसके कारण आमजन काफी परेशान है। ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने बताया कि आए दिन शहर के व्यापारी वर्ग को अपराधियों द्वारा अपना निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने ज्ञापन में पिछले छह महीने में हुई बड़ी वारदातों का भी उल्लेख किया। ज्ञापन सौंपने आए अधिवक्ता व अन्य लोगों ने बताया कि शहर के चारों तरफ पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं। शहर के अंदरूनी व बाहरी हिस्सों में पुलिस पीसीआर द्वारा गश्त भी की जा रही है। लोकसभा चुनाव के चलते भी जिले में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इन सबके बावजूद शहर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

शहरवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आगामी 15 दिनों में इन वारदातों का खुलासा नहीं किया गया तो एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

बाक्स :

ये हुई बड़ी घटनाएं

शहरवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बीती 18 नवंबर की अलसुबह नगर के भगवान परशुराम चौक के समीप स्थित 35 लाख रुपये से भरे एक एटीएम को अज्ञात चोर उखाड़ ले गए थे। उसके बाद 28 नवंबर की रात को नगर के एपीजे कालेज के बैक साइड स्थित कालोनी से अज्ञात बदमाश एक व्यापारी के घर के सामने से सवा लाख रूपये की नकदी लूट ले गए थे। 12 मार्च को चोरों ने एक ही रात को तीन एटीएम मशीनों को अपना निशाना बनाया था। इस वारदात में चोर करीब 15 लाख रुपये की नकदी एटीएम से चुरा ले गए थे। बीती 20 मार्च को अज्ञात लोगों ने गांव लांबा स्थित शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात को नगर की चंपापुरी कालोनी में एक व्यापारी के घर से पिस्तौल के बल पर करीब 25 लाख रुपये की नकदी की लूट भी की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी