तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दादरी जिले के गांव मकड़ानी के समीप एक तेज रफ्तार कार ने स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:29 AM (IST)
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव मकड़ानी के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव खोरड़ा निवासी राजेश के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम भिवानी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए बयान में गांव खोरड़ा निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार रात को वह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए गांव से मकड़ानी पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इस दौरान जब वह मकड़ानी पेट्रोल पंप से थोड़ा पीछे था तो उसके बराबर से एक तेज रफ्तार कार निकली। प्रवीण के अनुसार उक्त कार ने सामने से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जब वह उसके नजदीक पहुंचा तो उसे पता चला कि बाइक पर उसका भाई राजेश सवार था। जिसके बाद उसने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों की मदद से राजेश को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। लेकिन स्वजन राजेश को उपचार के लिए भिवानी के सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पाकर झोझू कलां थाना पुलिस भी भिवानी पहुंची। पुलिस ने स्वजनों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम भिवानी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया।

chat bot
आपका साथी