परीक्षा में नकल का एक मामला दर्ज

भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में चल रही वार्षिक परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 12:51 AM (IST)
परीक्षा में नकल का एक मामला दर्ज
परीक्षा में नकल का एक मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में चल रही वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 के अंतर्गत बारहवीं के खुदरा, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आइटी, आइटीईएस, रोगी की देखभाल सहायक, शारीरिक शिक्षा और खेल, सौंदर्य और कल्याण, कार्यालय सचिवशिप और स्टेनोग्राफी, हिदी व अंग्रेजी विषयों की परीक्षा में आज नकल का एक मामला दर्ज किया गया।

यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के विशेष उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला कुरूक्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में नकल का एक केस पकड़ा।

प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की पवित्रता भंग होने के चलते कुछेक परीक्षा केंद्रों पर रद किए गए दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के कुछ विषयों की पुन: परीक्षा चार व पांच अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक संचालित करवाई जा रही है। इस पुन: परीक्षा को निर्बाध एवं नकल रहित संचालित करने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी