तीसरे दिन भी जमकर बरसे बदरा, पानी से छोटी काशी लबालब

जागरण संवाददाता, भिवानी : सोमवार को भी दिनभर रुक-रुककर बरसात होती रही। लगातार तीन दिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:15 PM (IST)
तीसरे दिन भी जमकर बरसे बदरा, पानी से छोटी काशी लबालब
तीसरे दिन भी जमकर बरसे बदरा, पानी से छोटी काशी लबालब

जागरण संवाददाता, भिवानी : सोमवार को भी दिनभर रुक-रुककर बरसात होती रही। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर को या गांव हर जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। जलभराव लोगों के लिए समस्या बन गया। सबसे अधिक बरसात बवानीखेड़ा खंड में 105 एमएम दर्ज की गई। जबकि सबसे कम लोहारू खंड में 3 एमएम बरसात दर्ज की गई। वहीं भिवानी खंड में 74 एमएम तक बरसात हुई।

लगातार हो रही बरसात ने किसानों की ¨चता बढ़ा दी है। लगातार बरसात के चलते कई एकड़ खड़ी फसल में पानी जमा हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार फसल में 24 घंटे से अधिक जमा पानी फसल के लिए हानिकारक होता है। इससे फसल नष्ट होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में किसान अपने खेतों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर में भी हर ओर जलभराव की स्थिति है। जिससे शहरवासी परेशान हैं। सड़कें पानी से लबालब भरी है। पूरी छोटी काशी जलमय नजर आ रही है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रशासन द्वारा किए गए पानी निकासी के सभी दावे हवाई हैं। ऐसे में बरसाती पानी लोगों के घरों में भी जा घुसा। ----ये रहा तापमान सोमवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं दिनभर में हवा की गति 24 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। ---विकास नगर में भी हालात हुए बेकाबू विकास नगर निवासी डा. आरबी गोयल ने कहा कि कालोनी में बनाया गया बूस्टर भी फेल हो गया है। इस वजह से कालोनी में सब्जी मंडी से लेकर विकास नगर अधिकांश बरसाती पानी की वजह से डूबा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पानी निकाला जाए। क्योंकि घरों में भी पानी घुस गया है। ---घरों में घुसा पानी

तीसरे दिन भी जारी बरसात के कारण शहर के निचले इलाके में स्थित घरों में पानी जा घुसा। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग अपने घरों में घुसे पानी को निकालते नजर आए। --सड़कें हुई खस्ताहाल

लगातार जारी बरसात से सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पानी खड़ा रहने के कारण सड़कें कमजोर हो गए। इन सड़कों पर से वाहन गुजरने से सड़कें टूट गई हैं। जिसके चलते लोगों को टूटी सड़कों से गुजरने में परेशानी हुई। वहीं जमा पानी में छुपे हुए गड्ढे भी वाहन चालकों के लिए परेशानी बने। ---वाटरवर्कर्स की दीवार गिरी जलभराव के कारण एमसी कॉलोनी के वाटरवर्कस की दीवार गिर गई। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यहां पर 3-3 फूट तक पानी जमा है। जो पानी निकासी के लिए नाला बनाया गया है उससे पानी निकलने की बजाए उल्टा पानी आ रहा है। सीवरेज व्यवस्था ठप होने से जलभराव है। कालोनी निवासी उमेद ¨सह पूनिया ने कहा कि पिछले तीन दिन से कालोनी में बहुत ही बुरा हाल है। रोहतक गेट पर बनाया गया नाला बैक मार रहा है और सारा पानी एमसी कालोनी में घुस रहा है। ये हुई बरसात

बाक्स :

खंड बरसात

भिवानी 74 एमएम

लोहारू 3 एमएम

सिवानी 19 एमएम

तोशाम 28 एमएम

बवानीखेड़ा 105 एमएम

नोट : आंकड़े रविवार 8 बजे से अब तक के हैं।

chat bot
आपका साथी