सराहनीय कार्य करने वाले 25 अधिकारियों को किया सम्मानित

जिला उद्यान अधिकारी डा. हीरालाल की अगुवाई में युवा कल्याण संगठन भिवानी के संरक्षक कमल प्रधान प्रदेशाध्यक्ष देशमुख दादरवाल ने अपनी टीम सहित वैश्विक महामारी कोरोना में सराहनीय कार्य कर रहे लगभग 25 अधिकारियों व कर्मचारियों को फूल-मालाओं प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 08:08 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 08:08 AM (IST)
सराहनीय कार्य करने वाले 25 अधिकारियों को किया सम्मानित
सराहनीय कार्य करने वाले 25 अधिकारियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिला उद्यान अधिकारी डा. हीरालाल की अगुवाई में युवा कल्याण संगठन भिवानी के संरक्षक कमल प्रधान, प्रदेशाध्यक्ष देशमुख दादरवाल ने अपनी टीम सहित वैश्विक महामारी कोरोना में सराहनीय कार्य कर रहे लगभग 25 अधिकारियों व कर्मचारियों को फूल-मालाओं, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डा. हीरालाल ने युवा कल्याण संगठन भिवानी के अथक प्रयासों की सराहना की और कोरोना महामारी में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया। संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के रियल हीरो डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हमे अपने स्वास्थ्य कर्मियों पर नाज है। उन्होंने प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था में लगे सभी योद्धाओं को सैल्यूट करते हुए कहा कि इन्हीं की वजह से हम वैश्विक महामारी से लड़ सकते है।

कमल प्रधान ने कहा कि पूरे भिवानी जिला में डा. हीरालाल की टीम का कार्य देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने डा. हीरालाल एवं उनकी टीम के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर डा. सत्यदेव शर्मा, चंद्रपकाश मान, प्रताप सिंह, जयबीर शर्मा, सुनील कुमार, संजीव राठी, संजय फौजी, रविद्र कुमार, बलबीर सिंह, सचिन कुमार, आशीष त्रिवेदी, दिनेश, ममता जिदल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी