मांगों को लेकर नंबरदार एसोसिएशन ने रोष मार्च निकाला, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी बाढड़ा नंबरदार नियुक्ति कार्य शुरू करवाने व नंबरदारों की लंबित मांगों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:09 PM (IST)
मांगों को लेकर नंबरदार एसोसिएशन ने रोष मार्च निकाला, सीएम के नाम दिया ज्ञापन
मांगों को लेकर नंबरदार एसोसिएशन ने रोष मार्च निकाला, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : नंबरदार नियुक्ति कार्य शुरू करवाने व नंबरदारों की लंबित मांगों को तुरंत पूरा करवाने के लिए हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने वीरवार को उपमंडल मुख्यालय पर रोष मार्च निकाल कर एसडीएम के माध्यम से सीएम मनोहर लाल व विधायक नैना चौटाला को ज्ञापन भेजा। नंबरदार एसोसिएशन ने सरकार द्वारा बार बार गलत फैसले लेने पर रोष जताया। बाढड़ा मुख्यालय में नंबरदार एसोसिएशन हलका अध्यक्ष देवीलाल सैन की अध्यक्षता में वीरवार को रोष सभा हुई। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा भेजे गए आदेश की निदा करते हुए सरकार के खिलाफ नंबरदारों ने नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास ने कहा कि प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग का 23 नवंबर को सभी जिला उपायुक्तों को जो पत्र जारी हुआ है उसमें साफ लिखा है कि नंबरदारों की कार्यशैली की जांच करते हुए सर्बरा नंबरदारों के पदों पर नई नियुक्ति ना की जाए। इससे साफ हो गया है कि सरकार राजस्व विभाग को केवल कंप्यूटर के सहारे ही चलाना चाहती है। यह प्राचीन परंपरा के खिलाफ कदम है जो प्रशासन व आमजन के बीच सेतु के रूप में कार्य करता है। प्रदेश के नंबरदारों ने चार दिसंबर को हिसार में राज्य स्तरीय बैठक कर सरकार के खिलाफ शंखनाद किया है। राज्य कोर कमेटी सदस्य बलबीर भांडवा ने कहा कि राजस्व विभाग की भूमि खरीद फरोख्त, जाति एवं रिहायशी प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों में नंबरदार की रिपोर्ट ही प्रमुख आधार मानी जाती है। प्रदेश में जबसे भाजपा जजपा गठबंधन सरकार आई है उसी दिन से नंबरदारों की अनदेखी की जा रही है। यदि जल्द ही एसोसिएशन की मांग पूरी नहीं की गई तो सभी नंबरदार तहसील कार्यालयों के कामकाज को बाधित करने के बाद राज्य स्तर पर पंचकूला में विरोध प्रदर्शन करेंगे। रोष सभा के बाद सभी नंबरदारों ने एसडीएम दफ्तर में उनके प्रवाचक सुभाष सांगवान को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एसोसिएशन हलका अध्यक्ष देवीलाल सैन, नंबरदार भूप सिंह उमरवास, राजेश हंसावास, रामकुमार गोपालवास, राजकुमार बाढड़ा, महाबीर गोपी, रामचंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र कादमा, हरिसिंह धनासरी, भगवान सिंह, सतबीर दगड़ौली, बलबीर भांडवा, रामनिवास चांदवास, राजेश, रोहताश हड़ौदी, टेकराम डालावास, दलीप कारी, जसवंत धारणी, कपूर सिंह काकड़ौली, राजबीर कान्हड़ा, बलबीर सिंह, रामनारायण इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी