अब एफसीआइ भी करेगी गेहूं की खरीद, आढ़ती एसोसिएशन का विरोध

संवाद सहयोगी बवानीखेड़ा अनाज मंडी में विभाग की ओर से एकाएक एफसीआइ द्वारा गेहूं की खरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:46 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:46 AM (IST)
अब एफसीआइ भी करेगी गेहूं की खरीद, आढ़ती एसोसिएशन का विरोध
अब एफसीआइ भी करेगी गेहूं की खरीद, आढ़ती एसोसिएशन का विरोध

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : अनाज मंडी में विभाग की ओर से एकाएक एफसीआइ द्वारा गेहूं की खरीद के आदेश दिए जाने पर आढ़ती एसोसिएशन ने विरोध किया है। विरोध के चलते आढ़तियों ने बुधवार को खरीद कार्य भी ठप कर दिया। वहीं आढ़तियों ने मांग की है कि एफसीआइ के बजाय डीएफसी द्वारा ही यहां पर खरीद का कार्य जारी रखना चाहिए।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुंदर अत्री, उपप्रधान राजू हंस, मांगेराम सिवाड़ा, जगत सिंह सिंह, दिनेश, सुखबीर, जयपाल, मांगेराम, मंजीत आदि ने बताया कि पहले हैफेड व वेयर हाउस द्वारा खरीद की जाती थी। इस बार हैफेड व फूड सप्लाई को खरीद की जिम्मेवारी लगाई गई। फूड सप्लाई व हैफेड द्वारा खरीद की जा रही थी। लेकिन बुधवार को आए आदेशों में फूड सप्लाई के बजाय एफसीआइ से बिडिग के आदेश मिले हालांकि एफसीआइ तोशाम से खरीद कर रही थी। वहां से किसी कारण एफसीआइ को बवानी खेड़ा में व फूड सप्लाई को तोशाम में खरीद के लिए लगा दिया गया। बवानी खेड़ा मंडी एसोसिएशन ने इसका जमकर विरोध किया। आढ़तियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से बिडिग व लिफ्टिग का कार्य सही तरीके से किया जा रहा था। वे एफसीआइ से अपनी बिडिग का विरोध करते हैं विभाग को अपना निर्णय बदलना होगा। डीएफएससी अनिल कालड़ा ने बताया कि उन्हें बवानीखेड़ा मंडी में एफसीआइ द्वारा खरीद के आदेश मिले हैं वे उसकी पालना कर रहे हैं। पहले तोशाम में व अब बवानी खेड़ा में एफसीआइ द्वारा खरीद के आदेश मिले हैं। इन्हीं आदेशों की पालना करते हुए एफसीआइ द्वारा खरीद का कार्य आरंभ किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी