सड़कों पर अंधेरा और अंधे मोड़ बने सड़क हादसों का कारण

अशोक ढिकाव भिवानी बेशक हर साल सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 04:28 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:28 AM (IST)
सड़कों पर अंधेरा और अंधे मोड़ बने सड़क हादसों का कारण
सड़कों पर अंधेरा और अंधे मोड़ बने सड़क हादसों का कारण

अशोक ढिकाव, भिवानी:

बेशक हर साल सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान या फिर अन्य कदम उठाए जा रहे है, लेकिन हकीकत यह है कि हादसों को रोकने के लिए तह तक नहीं पहुंचा जा रहा है। जिले की सड़कें टूटी होने और सड़कों पर रात के समय अंधेरा होने के कारण हादसे हो रहे हैं। जिले में होने वाले अधिकतर हादसे रात को ही होते है। इसके साथ ही ब्लाइंड मोड़ भी हादसों का मुख्य कारण बने हुए है। हर साल भी करीब 180 हादसे हो चुके है। इनमें से 60 फीसद हादसे रात के समय हुए है। हर साल नए डेथ प्वाइंट सामने आते हैं, लेकिन वहां पर पुलिस या संबंधित विभाग द्वारा हादसों को रोकने के लिए सार्थक कदम नहीं उठाए जाते है। जिले की लगभग सभी सड़कें तंग हाल है। इन सड़कों की हालत बेहतर नही है। बाइपास रोड कहे जाने वाले मार्गो की तो हालत और भी खस्ताहाल है, जो कि हादसों का बड़ा कारण बनी है। अब बात करे सड़क हादसों के डेथ प्वाइंट की तो जिले में पुलिस द्वारा ऐसे 36 स्थान चिह्नित किए हैं। इनकी लिस्ट बनाकर पीब्ल्यूडी विभाग और अन्य संबंधित विभागों के पास भेजी गई है। इन विभागों को वहां पर नियमानुसार चेतावनी बोर्ड, गतिरोधक, साइन बोर्ड की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है, लेकिन इसके बावजूद वहां पर अभी तक ये व्यवस्था नहीं हो पाई है। खतरनाक मोड़ बने हादसों का कारण

जिले में अनेक स्थानों पर खड़े मोड़ है, जो रात के समय अंधेरा होने के कारण दिखाई नही देते है। सर्दी में कोहरे के दौरान तो वहां पर स्थिति और खतरनाक हो जाती है। इन मोड़ को ब्लाइंड मोड़ का नाम दिया है। इन मोड़ पर सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता है और जब तक गाड़ी मुड़ती है तो हादसे का शिकार हो जाती है। ये है जिले में खतरनाक मोड़

तिगड़ाना मोड़

सिवानी मोड़

लोहारू-दादरी मार्ग पर दादरी मोड़

खरकड़ी मोड़

बवानीखेड़ा में तोशाम मोड़

देवसर मोड़

महम रोड पर गुजरानी टी-प्वाइंट

ढाणा रोड पर मिनी बाइपास मोड़

हांसी रोड सेक्टर-13 मोड़

चिड़ियाघर मोड़

एमसी कालोनी मोड़

तोशाम बाइपास पर बापोड़ा मोड़ वर्जन

सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से हर साल कदम उठाए जाते है, लेकिन रोड सेफ्टी मामले में अन्य संबंधित विभाग उचित कदम नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण मार्गो संबंधित समस्या का समाधान ना होने से भी हादसे होते है। रात के समय सड़क पर रोशनी ना होना और टूटी सड़क होना भी हादसों का मुख्य कारण है।

वीरेंद्र सिंह, डीएसपी हेड क्वार्टर भिवानी

chat bot
आपका साथी