एचटेट की नई तिथि घोषित, 14 व 15 नवंबर को होगी

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 14 व 15 नवंबर को होगी। इसमें नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। यह परीक्षा पहले अगस्‍त में होने वाली थी, लेकिन कई जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2015 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2015 10:04 AM (IST)
एचटेट की नई तिथि घोषित, 14 व 15 नवंबर को होगी

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 14 व 15 नवंबर को होगी। इसमें नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। यह परीक्षा पहले अगस्त में होने वाली थी, लेकिन कई जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के हस्तक्षेप के बाद परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके जिले में ही कराने का फैसला किया गया।

विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि एचटेट में 4,58,514 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 3,09,037 महिलाएं तथा 1,49,477 पुरुष परीक्षार्थी हैं। लेवल-1 परीक्षा में 1,40,562 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 92,459 महिलाएं तथा 48,103 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि लेवल-2 परीक्षा में 1,80,693 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 1,26,283 महिलाएं तथा 54,410 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं। लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा में 1,37,259 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 90,295 महिलाएं तथा 46,964 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं। इस बार पात्रता परीक्षा में पारंपरिक परीक्षा प्रणाली के अलावा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) प्रणाली का माध्यम भी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एचटेट परीक्षा के नकल रहित संचालन एवं अनुचित साधनों के प्रयोग पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए मोबाइल जैमर भी लगाए जाएगी। प्रतिरूपण के मामलों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान लेने के लिए बॉयोमीट्रिक मशीन की नवीनतम प्रणाली अपनाई गई है।

chat bot
आपका साथी