गणतंत्र दिवस के लिए एनसीसी कैडेट्स ने की परेड की रिहर्सल

गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को लेकर शुक्रवार को भीम स्टेडि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:30 AM (IST)
गणतंत्र दिवस के लिए एनसीसी कैडेट्स ने की परेड की रिहर्सल
गणतंत्र दिवस के लिए एनसीसी कैडेट्स ने की परेड की रिहर्सल

जागरण संवाददाता, भिवानी : गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को लेकर शुक्रवार को भीम स्टेडियम में रिहर्सल शुरू कर दी। इस रिहर्सल में एनसीसी कैडेट्स व होमगार्ड ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं एनसीसी कैडेट्स में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा था। यह गणतंत्र दिवस समारोह इसलिए भी खास है कि इस बार हरियाणा के मुखिया सीएम मनोहर लाल यहां पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। इस कारण भी पूरा प्रशासन तैयारियों में जुटा है। साथ ही शानदार परेड करने के लिए प्रतिभागी भी रिहर्सल करके अच्छी तैयारी कर रहे हैं।

सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स की रिहर्सल शुरू कर दी है। शुक्रवार को भिवानी के 5 स्कूल व 4 कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने रिहर्सल में भाग लिया। उनकी टीम एनसीसी कैडेट्स को परेड की रिहर्सल करवाकर बेहतर प्रदर्शन करवाने में जुटी है। रिहर्सल में वैश्य मॉडल स्कूल, वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैश्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केएम स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स पहुंचे। वहीं आदर्श महिला महाविद्यालय, वैश्य महाविद्यालय, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय व राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। शुक्रवार से ही परेड की रिहर्सल शुरू की गई है। इन सभी एनसीसी कैडेट्स में से बेहतर परेड करने वाले कैडेट्स की छंटनी की जाएगी। ताकि वे कैडेट्स फाइनल परेड में भाग ले सकें।

chat bot
आपका साथी