तरल खेती के लिए लाभदायक है नैनो यूरिया : उपायुक्त

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि इफको का किस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 06:41 PM (IST)
तरल खेती के लिए लाभदायक है नैनो यूरिया : उपायुक्त
तरल खेती के लिए लाभदायक है नैनो यूरिया : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि इफको का किसानों के लिए बनाया गया नैनो यूरिया तरल खेती के लिए काफी लाभदायक है। यह पारंपरिक यूरिया से लगभग 10 फीसद सस्ता है। नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल 240 रुपये में उपलब्ध है। नैनो यूरिया का प्रयोग कृषि क्षेत्र में सफल रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इफको नैनो यूरिया तरल के प्रयोग से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। इसके प्रयोग से कृषि लागत कम होगी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी, किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया तरल से फसल की उपज का उत्पादन बढ़ेगा। किसान पारंपरिक यूरिया की जगह नैनो यूरिया तरल का छिड़काव कर इसका लाभ ले सकते हैं। दादरी के समीप लोहारू क्षेत्र में अनेक किसान इसका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी