संगीत योद्धाओं ने दी हर कदम पर कोरोना को करारी मात

जागरण संवाददाता भिवानी कोरोना काल के अवसाद भय निराशा उदासी चिड़चिड़ाहट व बेचैनी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:31 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 05:31 AM (IST)
संगीत योद्धाओं ने दी हर कदम पर कोरोना को करारी मात
संगीत योद्धाओं ने दी हर कदम पर कोरोना को करारी मात

जागरण संवाददाता, भिवानी

कोरोना काल के अवसाद, भय, निराशा, उदासी, चिड़चिड़ाहट व बेचैनी को कैसे जीता जाये यह इन संगीत प्रेमी योद्धाओं से कोई सीखे। कोरोनाकाल में कुल नौ कार्यक्रम हुए। संगीत योद्धा में 30

गायक योद्धा बनकर मैदान में उतरे फिर 20 गायकों को को एक ही गाना गाने की चुनौती मिली और प्रतिभा का निचोड़ होने पर विजेता का फैसला हुआ। इस बीच गायकों को खुद को भी व परिवार को भी कोरोना हुआ लेकिन हार नही मानीं। इसी के निमित कार्यक्रम संयोजक आइएमए हरियाणा की वर्ष 2021 की भावी राज्य इकाई ने अपनी तीन सहयोगी संस्थाओं नटराज कला मंच भिवानी, लायंस क्लब भिवानी सुरभि, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्पर्श नामक ऑनलाइन ओपन राष्ट्रीय स्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया है। इससे पहले चारों संस्थाओं द्वारा संगीत योद्धा, निचोड़, चुनौती, मास्क, चुनिदा चौबीस, इम्युनिटी प्रतिबद्धता व दोगाना नामक गायन प्रतियोगिताओं को कोरोना काल को मात देने हेतु ऑनलाइन आयोजित किया जा चुका है।

नटराज कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष व हरियाणा आइएमए राज्य इकाई वर्ष 2021 के अध्यक्ष डा. करन पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में संगीत योद्धा अपने गायन द्वारा एक भयमुक्त समाज का निर्माण कर रहे है। डा. तरसेम लाल शर्मा , प्रो श्याम वशिष्ठ, कुलभूषण शर्मा, मंजीत मारवाह व प्रवीण विज जैसे संगीत पुरोधा का निर्णयाक मंडल भी लगातार प्रतिभागियों को संवारने के अभियान में शामिल हैं। भावी प्रदेश सचिव डा. मुकेश पंवार, भावी प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. स्वस्ति शर्मा, डा. नरेंद्र तनेजा, डा. संजय सिगला, डा. अनिल खंडेलवाल, डा. मयंक चुघ खुद भी संगीत प्रेमी हैं। संगीत संयोजक राजेश बजाज, लायन उमेद पूनिया व लायन नरेंद्र अग्रवाल ने सभी 33 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मास्क उपहार स्वरूप कोरियर से भिजवाएं। बाक्स.

विजेता व पहला स्थान सुनीता दुआ सहगल अंबाला, दूसरा स्थान अभिजीत अंबाला, तीसरा स्थान शीतल चहल जींद का रहा। चौथे से दसवें स्थान पर आकाश शर्मा अम्बाला, जयकुमार हिसार, विनोद पनिहार, नीरज सिगला बहादुरगढ़, प्रीति कुमारी दादरी, राहुल शर्मा, प्रेरणा कोशिश नरवाना, डा. सतीश मंगला, डा. ललित सक्सेना, डा. आदेश सक्सेना रेवाड़ी, संजय दुआ, राजेश अरोड़ा हांसी, विजय कुमार चंडीगढ़, डा. तरुणा यादव रेवाड़ी, टोनी पुरी नरवाना, डा. मनोज शर्मा फरीदाबाद, डा. मुकुल गोस्वामी फरीदाबाद, तरुण नहाडिया कलकत्ता, मुकेश कटारिया, साहिल कपूर फरीदाबाद का रहा। समाप्त।

chat bot
आपका साथी