सांसद धर्मबीर ने प्रधान सचिव, अधिकारियों से वार्ता कर नगरपालिका मुद्दे के समाधान पर किया मंथन

सांसद धर्मबीर सिंह ने बाढड़ा के मौजिज ग्रामीणों की मांग पर सीएम व नगर निकाय मंत्री को पत्र भेजने के बाद शनिवार को प्रदेश के सीएम के प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों से संवाद कर नगरपालिका के मुद्दे का समाधान कर दोनों गांवों को दोबारा ग्राम पंचायत का दर्जा देने बारे कदम उठाने के लिए कहा। सांसद धर्मबीर सिंह से बाढड़ा व गांव हंसावास के ग्रामीणों ने मुलाकात की। ग्रामीणों ने कहा कि बाढड़ा व हंसावास खुर्द दोनों गांवों को संयुक्त कर नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। जिससे कई नई समस्याओं से वे जूझ रहे हैं। गांव के लोग शहरी तर्ज पर नए नए कर देने में असमर्थ हैं। इसलिए दोबारा ग्राम पंचायत का ही दर्जा दिया जाए। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह ही सीएम मनोहर लाल व नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता को पत्र भेजकर सारी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 01:03 AM (IST)
सांसद धर्मबीर ने प्रधान सचिव, अधिकारियों से वार्ता कर नगरपालिका मुद्दे के समाधान पर किया मंथन
सांसद धर्मबीर ने प्रधान सचिव, अधिकारियों से वार्ता कर नगरपालिका मुद्दे के समाधान पर किया मंथन

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : सांसद धर्मबीर सिंह ने बाढड़ा के मौजिज ग्रामीणों की मांग पर सीएम व नगर निकाय मंत्री को पत्र भेजने के बाद शनिवार को प्रदेश के सीएम के प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों से संवाद कर नगरपालिका के मुद्दे का समाधान कर दोनों गांवों को दोबारा ग्राम पंचायत का दर्जा देने बारे कदम उठाने के लिए कहा। सांसद धर्मबीर सिंह से बाढड़ा व गांव हंसावास के ग्रामीणों ने मुलाकात की। ग्रामीणों ने कहा कि बाढड़ा व हंसावास खुर्द दोनों गांवों को संयुक्त कर नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। जिससे कई नई समस्याओं से वे जूझ रहे हैं। गांव के लोग शहरी तर्ज पर नए नए कर देने में असमर्थ हैं। इसलिए दोबारा ग्राम पंचायत का ही दर्जा दिया जाए। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह ही सीएम मनोहर लाल व नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता को पत्र भेजकर सारी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है। सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर सीएम के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, नगर निकाय के एसीएस व अन्य अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर दोनों गांवों को ग्राम पंचायत का ही दर्जा देकर इसी सत्र में चुनाव में शामिल करने बारे कहा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलजीत हंसावास, जयबीर काकड़ौली, सरपंच विजय हंसावास, पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा, संजय राणा, प्रताप श्योराण, संदीप बाढड़ा, प्रदीप बाढड़ा, बीर सिंह सभ्रवाल, मनोज, होशियार सिंह, बजरंग सिटी, मंजीत पहलवान, बलवान, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, नवीन श्योराण, बजरंग श्योराण, रमेश कुमार, करतार सिंह, मोहन सैनी, मांगेराम, कृष्ण कुमार, सुंदरपाल बाढड़ा, विकास, जगबीर शर्मा, सुखबीर सिंह, संजय राणा, हरेंद्र सिंह, पंच ईश्वर सिंह, गुणपाल सिंह, जयप्रकाश, मीहूराम, धनसिंह, दलबीर सिंह, ठेकेदार विजय श्योराण, सुरेश कुमार, जोतराम, छोटूराम, मोहन लाल, धन सिंह, मा. दिलबाग सिंह, प्रवीन कुमार, भूप सिंह, मनोज, कृष्ण कुमार, महिपाल इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी