मां शैलपुत्री के पूजन को उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में रही भीड़

जागरण संवाददाता चरखी दादरी मंदिरों में चैत्र नवरात्रों की धूम हैं। एक ओर जहां मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:37 AM (IST)
मां शैलपुत्री के पूजन को उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में रही भीड़
मां शैलपुत्री के पूजन को उमड़े श्रद्धालु, मंदिरों में रही भीड़

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

मंदिरों में चैत्र नवरात्रों की धूम हैं। एक ओर जहां मंदिरों में मां के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं वहीं अपने घरों में भी भक्तों ने मां दुर्गा का दरबार सजाया है। नवरात्रों के पहले दिन शनिवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। आज सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिरों में नवदुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। भक्तों ने मां दुर्गा की मंगल आरती मे बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा विधिवत पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा में समक्ष मत्था टेक कर मंगल कामना की। खास तौर पर विभिन्न मंदिरों में माता के सजे दरबार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। नगर के हीरा चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर, दिल्ली बाई पास स्थित देवी ढाणा मां भगवती मंदिर, श्याम सरोवर नजदीक स्थित मां भगवती मंदिर, देवटिया मोहल्ला स्थित देवी मंदिर, कीकरवासनी प्राचीन बड़ा हनुमान मंदिर, श्री बालावाला जोहड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर, बिचलावासा में सिद्ध प्राचीन शिव मंदिर, रंगीला हनुमान मंदिर, गांव कपूरी पहाड़ी स्थित माता मंदिर, परशुराम चौक स्थित बड़ा शिव मंदिर इत्यादि सभी मंदिरों में मां के दरबारों का श्रृंगार फूल मालाओं व रंगीन लाइटों के साथ किया गया है। मंदिरों मे भजन, कीर्तन, सत्संग के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। मां शैलपुत्री का श्वेत स्वरूप व बाएं हाथ पर कमल का फूल मनुष्य के अंदर प्रेम, सरलता, पवित्रता तथा सादगी की तरफ इशारा करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्रों को लेकर मंदिरों को सजाया गया है वहीं सत्संग भजन का दौर भी शुरू हो गया है। मां के उपासक व्रत रख कर नवदुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी