कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना काल में जताई जिला प्रशासन के सहयोग की इच्छा

सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने आगे आकर अपनी तरफ से जिला प्रशासन का सहयोग करने की इच्छा जताई है और कोविड काल में की जा रही ड्यूटी के लिए प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:38 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:38 AM (IST)
कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना काल में जताई जिला प्रशासन के सहयोग की इच्छा
कई सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना काल में जताई जिला प्रशासन के सहयोग की इच्छा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोविड महामारी के इस दौर में कुछ सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं ने आगे आकर अपनी तरफ से जिला प्रशासन का सहयोग करने की इच्छा जताई है और कोविड काल में की जा रही ड्यूटी के लिए प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की है। भारतीय किसान संघ के जिला प्रधान अजमेर तालु व महामंत्री महीपाल बड़दू ने चरखी दादरी व भिवानी जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ इस भीषण काल में मानव जाति की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। इन सभी की जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन का इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए तत्पर है। भिवानी व दादरी जिले का प्रशासन संघ की किसी कार्य में सेवाएं ले सकता है। उन्होंने कहा है कि अपनी जान की परवाह न कर दूसरों की जान बचाना मानवता की सच्ची सेवा है। दादरी जिले के उपायुक्त राजेश जोगपाल द्वारा कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के लिए निभाई जा रही सक्रिय भूमिका की भी अनेक वरिष्ठ नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने प्रशंसा की है। दादरी नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया, पंचगांवा गुरूकुल के प्रधान ओमप्रकाश, राजकुमार वशिष्ठ, धानक जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया, परमार खाप चौरासी से डा. बृजलाल पप्पू, लोक गायक वीरपाल खरकिया, सुनील चेयरमैन, श्रीकृष्ण शर्मा, हवेली खाप के रामकिशन, हुकम सिंह नंबरदार, जयप्रकाश, राधेश्याम, विजय शर्मा, बलजीत सिंह, प्रेम जांगड़ा, रमेश फौगाट, अनिल फौगाट, रामकिशन सांगवान, संदीप सांगवान, नसीब राणा एडवोकेट, सुशील शर्मा, प्रताप शर्मा, मनोज अग्रवाल, अग्रवाल सभा के प्रधान विष्णु बिरही वाला, अनाज मंडी व्यापार मंडल के महासचिव विनोद गर्ग सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधियों ने उपायुक्त राजेश जोगपाल की ओर से जिले में कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, चिकित्सा सेवा के इंतजाम, आक्सीजन की उपलब्धता, मरीजों को उनके घर पर ही दवाइयां व उपचार की सुविधा इत्यादि को काफी सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त राजेश जोगपाल इस महामारी के दौर में अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी की सेवा के लिए मुस्तैद खड़े हैं।

-----

सचिन गुप्ता।

chat bot
आपका साथी