सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता भिवानी एमसी कालोनी के सेंट्रल पार्क में भारत माता सेवा मंडल के तत्वाधान में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:37 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:37 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जागरूक
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, भिवानी: एमसी कालोनी के सेंट्रल पार्क में भारत माता सेवा मंडल के तत्वाधान में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष पूर्ण मल शर्मा की अधयक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व बैंक अधिकारी व एफएलसी प्रभारी सतपाल परमार ने सेमीनार में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, दुकानदार, सेवानिवृत्त पेंशनधारक, महिलाओं को केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान योजना की सभी योजना का प्रकाश डालते हुए बताया मात्र 342 रुपये में बैंक खाता धारक को चार लाख का बीमा योजना का फायदा उठाया जा सकता है। इसी प्रकार अटल पेंशन योजना का साठ वर्ष की आयु पूरी होने पर एक से पांच हजार की पेंशन योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण युवक, युवती निशुल्क विभिन्न 28 कोर्षों का चयन कर सकते हैं। स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान से लाभ उठाकर रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। जलपान, भोजन, रहने की सुविधा निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम के संयोजक मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट पदम सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं, गरीब मजदूर लोगों में जागरूकता आती है। सेमिनार में मुख्य रूप से नंद किशोर आर्य, धर्मपाल वाधवा, गणपत जसूजा, अधिवक्ता कर्मवीर तंवर, अधिवक्ता लीला कृष्ण आहूजा, सुनील तंवर, वेद प्रकाश तंवर, सतनारायण शर्मा, अंगना शर्मा, प्रकाश चन्द्र, महेश नारंग, सुमेर सैनी, धर्मवीर प्रजापति, चंद्रभान भीष्म सचदेवा और खुशी राम मेहता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी