ट्रैफिक नियमों की पालना कर बनाया जा सकता है जीवन को सुरक्षित: विरेन्द्र सिंह

जागरण संवाददाता भिवानी हमारी थोड़ी सी सजगता एवं टै्रफिक नियमों की पालना से हम अपने जीवन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:37 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों की पालना कर बनाया जा सकता है जीवन को सुरक्षित: विरेन्द्र सिंह
ट्रैफिक नियमों की पालना कर बनाया जा सकता है जीवन को सुरक्षित: विरेन्द्र सिंह

जागरण संवाददाता, भिवानी : हमारी थोड़ी सी सजगता एवं टै्रफिक नियमों की पालना से हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। हमें चाहिए कि अपने बच्चों को टै्रफिक नियमों की सही जानकारी देकर हर वर्ष बढ़ती जा रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। यह बात वैश्य महाविद्यालय के सेमिनार हाल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी मुख्यालय विरेन्द्र सिंह ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्य रुप से डीएसपी मुख्यालय विरेन्द्र सिंह, जिला सुरक्षा शाखा प्रभारी कुलदीप सिंह, जिला यातायात पुलिस थाना प्रभारी सुभाष यादव, दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ सिंह, पुलिस पीआरओ अभिषेक कुमार, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दीवान सिंह राजन, डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर साइंस विभाग की डायरेक्टर डा. प्रोमिला सुहाग उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डा. मोनिका मित्तल, आनन्द गर्ग, विष्णुकांत, डा. सतबीर सिंह, रितेश गोयल, पियुष गुप्ता, हिमांशु, नेहा गर्ग, अंकित अग्रवाल, रिकू पंघाल, नन्दनी, सुमन, अभय, मोनिका, अमिता, अंजली आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी