नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होंगे मुकदमें दर्ज: जोगपाल

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:00 AM (IST)
नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होंगे मुकदमें दर्ज: जोगपाल
नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होंगे मुकदमें दर्ज: जोगपाल

जागरण संवाददाता, भिवानी

उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पहले से भी अधिक खतरनाक है। इससे बचाव के लिए हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए यदि होम क्वारंटाइन के दौरान यदि मरीज स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना करता है तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाएंगे। सरकार के आदेशों की सभी को पालना करनी जरूरी है। उन्होंने विभागों की संयुक्त टीम बनाकर बैंक्वेट हॉल और अन्य विवाह समारोह स्थल पर निरीक्षण करने और निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जोगपाल मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ कोविड महामारी संक्रमण से बचाव के लिए प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुबह के समय सब्जी मंडी में निरीक्षण करें और वहां पर सोशल दूरी सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि आढ़ती और होल सेलर के कोविड टेस्ट करवाए जाएं। इसी प्रकार से उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी उद्योगों व ईंट भट्ठों पर निरीक्षण किया जाए और उनको कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार के आदेशानुसार सभी स्कूल बंद हैं, इसके लिए स्कूलों का निरीक्षण किया जाए। अधिकारी एक-दूसरे पर थौंपने की बजाय स्वयं कार्य करें।

जोगपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में पूरी सावधानी बरतें। कार्यालयों में भीड़ न लगने दें और अधिक लोगों के आने की स्थिति में कार्यालय से बाहर ही लोगों से मिलें। जरूरत पड़े तो नगर परिषद से सैनिटाइजर लेकर अपने कार्यालयों के कर्मचारियों से अपने-अपने कार्यालयों को सैनिटाइज करवाएं। कोविड केयर सेंटर में मरीजों को मिले गुणवत्ता युक्त भोजन

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिला में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोराना संक्रमित मरीजों को मिलने वाला भोजना गुणवत्तायुक्त हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की एक अधिकारी पहले जांच करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बारे में लोगों को लोगों को जागरूक करें। कोविड संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने जिला में कोविड से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम भिवानी महेश कुमार ने कोविड को लेकर विगत वर्ष में किए गए प्रबंधों व प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। बैठक में नगराधीश हरबीर सिंह, एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट व एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह लोहचब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी