स्वेच्छा से जमीन देने वालों के लिए लांच की नई वेबसाइट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम ने विभिन्न वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 03:04 AM (IST)
स्वेच्छा से जमीन देने वालों के लिए लांच की नई वेबसाइट
स्वेच्छा से जमीन देने वालों के लिए लांच की नई वेबसाइट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए सरकार को स्वेच्छा से जमीन देने के इच्छुक भूस्वामियों के लिए ई-भूमि हरियाणा के नाम से नई वेबसाइट लांच की है। कोई भी जमीन मालिक इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करते हुए अपनी भूमि का ब्यौरा दे सकता है। यह जानकारी

देते हुए उपायुक्त विजय कुमार सिदप्पा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने फरवरी 2017 में विकास परियोजनाओं के लिए स्वेच्छा से भूमि देने वाले जमीन मालिकों के संदर्भ में नीति घोषित की थी। आनलाइन पोर्टल ई भूमि हरियाणा पर भूस्वामी घर बैठे ही अपनी सहमति एचएसआईडीसी को दे सकता है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम ने प्रदेश के सभी जिलों से ये आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला दादरी के जमीन मालिक भी ई भूमि हरियाणा पोर्टल पर अपनी भूमि का ब्यौरा दे सकते हैं। कोई भी सरकारी विभाग या एंजेंसी ऑनलाइन प्रस्ताव देखकर जमीन को खरीद सकती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा रेगुलेशन प्रोपर्टी एक्ट के तहत पंजीकरण करवाने या अपने लाईसेंस का नवीनीकरण करवाने के लिए भी इस वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है। प्रोपर्टी डी¨लग के लाईसेंस व इसके नवीनीकरण का शुल्क दो हजार रूपए कम कर दिया गया है विजय सिदप्पा ने बताया कि सरकारी विभाग अपनी आवश्यकता के अनुसार भूमि को खरीद सकते हैं। भूस्वामी यह प्रस्ताव भी पोर्टल पर दे सकते हैं कि वे बिना किसी अधिग्रहण या विज्ञापन के स्वेच्छा से जमीन देने को तैयार है।

chat bot
आपका साथी