मंडी टाउनशिप के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के आसपास के 50 घरों में चलाया जांच अभियान

जागरण संवाददाता भिवानी ईरान से आए कोरोना संदिग्ध युवक को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:43 PM (IST)
मंडी टाउनशिप के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के आसपास के 50 घरों में चलाया जांच अभियान
मंडी टाउनशिप के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के आसपास के 50 घरों में चलाया जांच अभियान

जागरण संवाददाता, भिवानी : ईरान से आए कोरोना संदिग्ध युवक को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करने के बाद बुधवार को उसके मंडी टाउनशिप स्थित आवास के आसपास 50 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाया। इन घरों में पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर सेंपल लिए और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मिलने से आस पास के लोगों में भय नजर आया। लेकिन लोगों को समझाया गया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और किसी को कोई चिता करने की जरूरत नहीं है।

मंडी टाउनशिप अनाज मंडी के साथ लगता इलाका है। यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कालोनी में पहुंच गई थी। डा. ज्योति ने बताया कि कोरोना का संदिग्ध मिलने पर उस इलाके में 50 घरों में जांच अभियान चलाया गया है। हम पूरी नजर रखे हुए हैं। प्राथमिक जांच में कोरोना जैसे लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी उसका उपचार किया जा रहा है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किस प्रकार सावधानी बरत कर वे कोरोना जैसे वायर से खुद को बचा सकते हैं। यह सब लोगों को बताया जा रहा है। मास्क की काला बाजारी को रोकने के लिए भी टीमें जुटी हैं।

डा. जितेंद्र कादियान, सीएमओ

भिवानी।

chat bot
आपका साथी