स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 89वां रक्तदान शिविर लगाया संस्थाओं ने

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हिदुस्तान स्काउ्टस एवं गाइडस ब्रह्माकुमारीज झोझूकलां ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 05:06 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 05:06 AM (IST)
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 89वां रक्तदान शिविर लगाया संस्थाओं ने
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 89वां रक्तदान शिविर लगाया संस्थाओं ने

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हिदुस्तान स्काउ्टस एवं गाइडस, ब्रह्माकुमारीज झोझूकलां, ग्रामीण विकास परिषद व दादरी योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सोमवार को झोझू कलां के ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में 89वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा और समाज निर्माण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका वसुधा, कप्तान सूरजभान, नरेश कुमार, रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आर्यन कोचिग सेंटर के संचालक मा. रविद्र सांगवान व मा. संजू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिविर संयोजक मा. सुनील तिवाला व बिशन सिंह आर्य ने बताया कि 48 युवाओं ने रक्तदान किया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मात्र 39 वर्ष की आयु में देश और विदेश में भारत की सत्य सनातन संस्कृति की पताका को फहराया। उन्होंने 1893 के शिकागो सर्व धर्म सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर भारत की सबको साथ लेकर चलने की कामना से परिचित कराया। स्वामी विवेकानंद सदैव युवकों के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। वे युवाओं को सदा पुरुषार्थ, योग साधना व सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहे। स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिशन सिंह आर्य ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति सदैव दुनिया का पथ प्रदर्शित करती रही है। हमें सदैव ऐसे महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। ब्रह्माकुमार सुनील, कप्तान सूरजभान, मा. रविद्र सांगवान ने भी युवाओं को समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से परिचित कराया। रक्तदाताओं व अतिथियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मा. संजू, सुबोध आर्य, विक्रम डाला, डा. संजीव कुमार, नरेश कुमार, रवि कुमार सांवड़, जिला सचिव अमित जाखड़, बाबूलाल, बृजलाल, सुरेंद्र कुमार, धर्मवीर, बलवान, सूरज प्रकाश, शांति स्वरूप, संजय शास्त्री काकड़ौली, देवेंद्र ऊण, ज्योति, नीलम व पूजा का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी