इनसो ने सीबीसीएस व्यवस्था बंद करवाने की मांग को लेकर सीबीएलयू के वीसी को सौंपा ज्ञापन

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय बार-बार विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ करने का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:50 PM (IST)
इनसो ने सीबीसीएस व्यवस्था बंद करवाने की मांग को लेकर सीबीएलयू के वीसी को सौंपा ज्ञापन
इनसो ने सीबीसीएस व्यवस्था बंद करवाने की मांग को लेकर सीबीएलयू के वीसी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय बार-बार विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ करने का नया तरीका तलाशता रहता है, जिससे विद्यार्थी मानसिक तनाव में आकर अपने पढ़ाई पूरी ना कर सकें। अब सीबीएलयू विद्यार्थियों को परेशान करने के लिए विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने वाला है, जिसके लिए ना तो सीबीएलयू के विद्यार्थी तैयार है और ना ही अध्यापकगण। यह बात इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने सीबीएलयू में यूजी प्रथम वर्ष में सीबीसीएस व्यवस्था बंद करवाने की मांग को लेकर उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल को सौंपे ज्ञापन में कही।

ज्ञापन के माध्यम से सेठी धनाना ने कहा कि इस नए नियम के तहत पहले कई छात्रों को प्रैक्टिकल देने नहीं पड़ते थे, लेकिन अब इस नियम के तहत प्रेक्टिकल या असाइमेंट भी देने होंगे। वहीं इस नियम के कारण पहले वाले सिलेबस मान्य नहीं होंगे तथा नए सिलेबस के तहत पाठन कार्य सुचारू करना होगा, जो कि सरासर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू से संबंधित महाविद्यालयों में अभी सीबीसीएस के लिए अनुकूल वातावरण नहीं है और ना ही इस व्यवस्था के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध है। इसके साथ ही सीबीएलयू को छोड़कर प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय में यह व्यवस्था लागू नहीं की गई है, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों के पास पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध है। इनसो ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में आधारभूत ढांचा मजबूत होने तक सीबीसीएस व्यवस्था को लागू होने से रोका जाए।

इस अवसर पर अपूर्व यादव, प्रीतम गोलागढ़, चिटू लेघां, अंकित घणघस, विकास कालीरामण सहित अनेक छात्र नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी