तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया राफेल डील मामले में : दीपेंद्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने राफेल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 11:33 PM (IST)
तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया राफेल डील मामले में : दीपेंद्र
तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया राफेल डील मामले में : दीपेंद्र

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने राफेल डील मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया है। जिसमें कई झूठी जानकारियां दी गई तथा कई महत्वपूर्ण तथ्य कोर्ट को नहीं बताए गए। जिसके आधार पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। मामला उजागर होने पर केंद्र सरकार इसे टाइपो एरर बता रही है। रोहतक क्षेत्र से लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा रविवार शाम को दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास स्थान पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हुड्डा ने भाजपा सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का आधार सीएजी रिपोर्ट है, जबकि सीएजी ने कोई रिपोर्ट ही नहीं दी। सीएजी की रिपोर्ट न संसद में पेश हुई न ही पीएसी में। फिर सुप्रीम कोर्ट के साथ इतना बड़ा धोखा कैसे किया गया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान द्वारा दादरी क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा के नेतृत्व में दादरी में काफी विकास कार्य करवाए गए थे। इन्हीं विकास कार्यों की बदौलत दादरी को जिला बनाने के लिए तैयार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने विकास की सजी-सजाई थाली का फायदा उठाते हुए दादरी को जिला तो बना दिया लेकिन जिला बनाने के बाद विकास के लिए आज तक कोई विशेष पैकेज की घोषणा तक नहीं की गई है। इस अवसर पर सत्यव्रत सांगवान, संदीप फौगाट, जयंत वशिष्ठ, मोहित मोठसरा, भोलू खातीवास, सत्यवीर प्रधान, अशोक रावलधी इत्यादि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी