कालेजों में पीजी कोर्सों के लिए दाखिलों का शेड्यूल किया जारी, जिले के तीन कालेजों में 600 सीटों पर होंगे दाखिले

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम के बाद अब पीजी कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्नातक पाठ्यक्रम की तर्ज पर पीजी कोर्स में भी दाखिले आनलाइन प्रक्रिया से होंगे। 24 नवंबर से पीजी पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:50 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:50 AM (IST)
कालेजों में पीजी कोर्सों के लिए दाखिलों का शेड्यूल किया जारी, जिले के तीन कालेजों में 600 सीटों पर होंगे दाखिले
कालेजों में पीजी कोर्सों के लिए दाखिलों का शेड्यूल किया जारी, जिले के तीन कालेजों में 600 सीटों पर होंगे दाखिले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम के बाद अब पीजी कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्नातक पाठ्यक्रम की तर्ज पर पीजी कोर्स में भी दाखिले आनलाइन प्रक्रिया से होंगे। 24 नवंबर से पीजी पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विभाग द्वारा 14 दिसंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दादरी जिले में स्थित तीन कालेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की 600 सीटों पर दाखिले होने हैं।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार कालेजों में दाखिला प्रक्रिया करीब तीन माह की देरी से शुरू हुई थी। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा गत सितंबर माह में कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि अधिकांश कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिलों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन जिन कालेजों में सीटें बची हुई हैं, उन पर ओपन काउंसिलिग के माध्यम से आगामी 5 दिसंबर तक दाखिला लिया जा सकता है। इसी बीच उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्नातक उत्तीर्ण कर चुके काफी संख्या में विद्यार्थी पीजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए इंतजार कर रहे थे। अब विभाग द्वारा दाखिलों का शेड्यूल जारी करने के बाद विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। ये रहेगा शेड्यूल

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थी 24 नवंबर से आगामी 7 दिसंबर तक विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन माध्यम से एडमिशन फार्म जमा करवा सकेंगे। इसी बीच 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिसके बाद 14 दिसंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा, वे विद्यार्थी 14 से 18 दिसंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। उसके बाद भी यदि कालेजों में सीटें खाली रहती हैं तो आगामी 21 दिसंबर से वेटिग लिस्ट व फिजिकल काउंसिलिग की प्रक्रिया शुरू होगी। केवल तीन कालेजों में हैं पीजी कोर्स

जिले में दादरी, बाढड़ा, बौंद कलां, झोझू कलां व गांव मांढी हरिया में आधा दर्जन कालेज हैं। लेकिन इनमें से केवल दादरी के जनता पीजी कालेज, एपीजे कन्या पीजी कालेज व कस्बा झोझू कलां स्थित महिला महाविद्यालय में ही पीजी कोर्स हैं। कस्बा बाढड़ा में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में पिछले काफी समय से पीजी कक्षाएं शुरू करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक वहां पर पीजी कोर्स शुरू नहीं हो सके हैं। इसके कारण क्षेत्र की छात्राओं को काफी लंबा सफर तय कर भिवानी या दादरी जाना पड़ता है। ये है कालेजों में पीजी कोर्स में सीटों का विवरण

जनता पीजी कालेज, दादरी

कोर्स सीट

एमए ज्योग्राफी 60

एमए पोलिटिकल सांइस 40

एमएससी मैथ्स 60 एपीजे कन्या कालेज, दादरी

कोर्स सीट

एमए इंग्लिश 40

एमए हिदी 40

एम कॉम 40 महिला महाविद्यालय, झोझू कलां

कोर्स सीट

एमए हिदी 60

एमए पोलिटिकल सांइस 60

एमएससी कैमिस्ट्री 30

एमएससी ज्योग्राफी 120

एमएससी फिजिक्स 20

पीजी डिप्लोमा योगा 30 समय रहते करें आवेदन : डा. नीरज

दादरी जनता पीजी कालेज में दाखिला नोडल अधिकारी डा. नीरज गर्ग ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा पीजी कोर्स में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि पीजी कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना समय रहते आनलाइन आवेदन कर दें। साथ ही आनलाइन आवेदन करते समय सभी जानकारियां सावधानी से भरें। इससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी