शिविर में चिकित्सकों ने की 189 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी मॉडल जिला बनाओ संगठन द्वारा बुधवार को गांव भागेश्वरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:08 AM (IST)
शिविर में चिकित्सकों ने की 189 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच
शिविर में चिकित्सकों ने की 189 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी मॉडल जिला बनाओ संगठन द्वारा बुधवार को गांव भागेश्वरी के शिव मंदिर में 331वां एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 189 मरीजों की जांच की गई तथा नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इसके अलावा विटामिन डी, ब्लड टेस्ट, शूगर टेस्ट, बीपी, ईसीजी के अलावा कई टेस्ट नि:शुल्क किए गए। डा. कृष्ण सोनी, डा. प्रमोद हथवाल, डा. शिवम, डा. सुनील फौगाट, एवं उपके सहयोगी रवि, सुरेश ने इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। नेशनल आइ सेंटर एवं आर्टिमिस्ट के चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। शिविर का उद्घाटन गांव के चौकीदार हंसराज एवं रमेश रोहिल्ला ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर की अध्यक्षता गांव के सरपंच हुकम सिंह, मलकीत यादव, दया राम यादव ने संयुक्त रूप से की। शिविर में आंख, हड्डियों, जोड़ों, हृदय से संबंधित रोगों के साथ सामान्य बीमारियों का इलाज किया।

संगठन के संयोजक डा. बलवान साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल आम आदमियों के लिए हितकारी है बल्कि गरीब तबके के लोगों के लिए यह रामबाण है। गांव के सरपंच हुकम सिंह एवं शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के आग्रह पर अचीना एवं भागेश्वरी के मध्य अमर शहीद तुला राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जो कि जून माह में लगाई जाएगी। इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी के प्रधान करतार सिंह, श्रीभगवान, हरिसिंह, बसंत, बब्लू यादव, गांधी यादव, रामवीर, सुभाष, प्रभाती, दिनेश, नीरज, मनीष लांबा, शिव मंदिर कमेटी सचिव मलकीत यादव का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी