हरियाणा मुक्त विद्यालय का सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2019 का सीनियर सेकेंडरी (फ्रैश) STC व CTP का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 03:52 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 03:54 PM (IST)
हरियाणा मुक्त विद्यालय का सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित
हरियाणा मुक्त विद्यालय का सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित

जेएनएन, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2019 का सीनियर सेकेंडरी (फ्रैश), STC (सब्जैक्ट टू बी क्लीयर) व CTP (क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देेेखा जा सकता है। 

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 22.53 फीसद तथा सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (STC/CTP) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 34.97 फीसद रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2018 की परीक्षा का परिणाम 21.56 फीसद तथा सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (STC/CTP) का परीक्षा परिणाम 22.78 फीसद रहा था।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 26,392 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 5946 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 20,446 परीक्षार्थियों की STC आई है। इस परीक्षा में 17,827 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 3,492 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 19.59 रही, जबकि 8,564 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,453 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 28.64 रही है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 22.15 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.43 रही है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल (CTP/STC) की परीक्षा में 31,092 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 10,873 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 20,219 परीक्षार्थियों की STC आई है। इस परीक्षा में 21,369 लड़के बैठे थे, जिनमें से 7,135 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि 9,723 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,738 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 38.44 रही है।

राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच, पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी