हरियाणा ओपन परीक्षा के दसवीं में 88 व बारहवीं मेें 78 फीसद से अधिक विद्यार्थी फेल

हरियाणा स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने ओपन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है। दसवीं आेपन में 88.77 फीसद व 12वीं में 78.44 फीसद परीक्षार्थी फेल हो गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 08:52 PM (IST)
हरियाणा ओपन परीक्षा के दसवीं में 88 व बारहवीं मेें 78 फीसद से अधिक विद्यार्थी फेल
हरियाणा ओपन परीक्षा के दसवीं में 88 व बारहवीं मेें 78 फीसद से अधिक विद्यार्थी फेल

जेएनएन, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज ओपन स्‍कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार भी परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है। आेपन की दसवीं की परीक्षा में महज 11.23 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं। बारहवीं में 21.56 फीसद विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष भी करीब 90 फीसद विद्यार्थी फेल हुए थे। हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी रेगुलर छात्रों के साथ ही संपन्न हुई थीं।

दसवीं में 11.23 फीसद और बारहवीं 21.56 फीसद विद्यार्थी ही हुए पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष जगबीर सिंह ने आेपन स्‍कूल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। बोर्ड प्रशासन ने नियमित विद्यार्थियों के परिणाम तो पहले घोषित कर दिए और अाज ओपन स्कूल के परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रदेश के करीब सवा दो लाख छात्रों ने हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाएं दी थीं।

आज घोषित रिजल्‍ट में दसवीं कक्षा में इस बार भी परिणाम बेहद निराशाजनक रहा। इस परीक्षा में महज 11.23 फीसद विद्यार्थी ही पास हुए। 88.77 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए। पिछले साल करीब 90 फीसद विद्यार्थी फेल हुए थे। दसवीं कक्षा के परिणाम मेें लड़के आगे रहे। लड़कों का पास प्रतिशत 12.13 रहा तो लड़कियों का पास प्रतिशत 8.73 रहा।

यह भी पढ़ें: 10वीं परीक्षा: चौकीदार का बेटा टॉपर तो गोल गप्‍पे बेचने वाले की बेटी बनी सेकेंड टॉपर

बारहवीं आेपन परीक्षा का परिणाम भी बेहद निराशाजनक रहा। बाहरवीं आेपन में 21.56 फीसद विद्याथीं ही पास हुए हैं। 78.44 फीसद विद्यार्थी फेल हो गए। बारहवीं में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 25.84 और लड़कों का पास प्रतिशत 19;91 रहा है।

परीक्षा प‍रिणाम एक नजर में-

- दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा 11.23%

-लड़कों रहे आगे।

-दसवीं का लड़कियों का परिणाम 8.73%

-लड़कों का परिणाम 12.13%

-दसवीं का विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम 12.04%

---------------

-बारहवीं का परीक्षा परिणाम 21.56%।

-लड़कियां रहीं लड़कों से आगे।

-लड़कियों का परिणाम 25.84 %।

-लड़कों का परिणाम 19.91%।

-बारहवीं का विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम 17.19%।

 यह भी पढ़ें: दो बच्चों संग स्कूल पढ़ने जाती थी दिव्‍यांग सुनीता, हासिल की कामयाबी की बुलंदी

chat bot
आपका साथी