28 के जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेगा हेमसा

जागरण संवाददाता, भिवानी : पंजाब के समान वेतनमान की मांग लागू कर सरकार वायदा निभाए नहीं तो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 01:42 AM (IST)
28 के जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेगा हेमसा
28 के जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेगा हेमसा

जागरण संवाददाता, भिवानी : पंजाब के समान वेतनमान की मांग लागू कर सरकार वायदा निभाए नहीं तो गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। 28 जून को होने वाले जेल भरो आंदोलन में हेमसा बढ़ चढ़ कर भाग लेगा।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बन्धित हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के जिला सचिव ने कहा कि पंजाब के समान वेतनमान को पूर्व कांग्रेस सरकार ने 1 नवम्बर 2014 से लागू करने का मंत्रीमण्डल में फैसला लिया था। भाजपा की सरकार बन जाने पर उसने अपने ही चुनावी वायदे से पीछे हटते हुए कांग्रेस सरकार के फैसले की समीक्षा करवाने का फैसला किया। हेमसा नेता ने कहा कि 10 मापदण्डों में से केवल एक शैक्षणिक योग्यता की बात करते है अन्य 9 पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि सभी मापदण्डों के आधार पर लिपिक पंजाब के समान वेतनमान का पूरी तरह से हकदार है। इस बारे संगठन ने अपना पक्ष प्रमाणों सहित सरकार को कई बार भेजा है। परन्तु सरकार की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भाजपा सरकार पंजाब के समान वेतनमान लागू नहीं करती है तो 28 जून को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जेल भरो आन्दोलन में हेमसा कर्मचारी जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ कर भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी