सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता चरखी दादरी श्रावण मास शुरू होने के साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा एव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 12:44 AM (IST)
सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश
सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

श्रावण मास शुरू होने के साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा एवं कांवड़ यात्रा को सुचारू एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। थाना प्रबंधकों को जारी किए गए निर्देशों में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ियों को बिना किसी बाधा के रास्ते उपलब्ध करवाएं तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यवस्था की जाए। जिला के जिन रास्तों से कांवड़िये गुजरेंगे, उन रास्तों पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए गश्त की जाए। साथ ही थाना प्रबंधक अपने क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जहां भी जरूरत हो, वहां पर कांवड़ियों को पैदल चलने के लिए अलग से सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रबंध किए जाएं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा व पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज के आदेशों की अनुपालना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा ये दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

----------

रजिस्टर में दर्ज करवाने होंगे नाम

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सभी थाने व चौकियों में रजिस्टर बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस रजिस्टर में कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं व समूह के मुखिया के नाम, मोबाइल नंबर व यात्रा में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के नंबर अंकित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपना पहचान पत्र साथ लेकर चलें। साथ ही यात्रा के समय हाकी, बेसबाल, स्टिक, तलवार, त्रिशूल, नुकीले भाले, लाठी-डंडे व अन्य किसी भी प्रकार का हथियार ना लेकर चलें। कांवड़ियों की सुविधा के लिए कांवड़ शिविर केवल सड़क के बाएं तरफ ही लगाने की अनुमति दी जाएगी।

----------

कांवड़ यात्रा के दौरान क्या करें :

- हरिद्वार से आने वाले पैदल कांवड़ यात्री सड़क के साथ पटरी का ही प्रयोग करें।

- कांवड़ यात्री अपना ड्राइविग लाइसेंस या आधार कार्ड अपने साथ अवश्य रखें।

- वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- जेब कतरों से सावधान रहें,

- वाहन में बैठे कांवड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा विवरण वाहन में जरूर लगाएं।

- धार्मिक स्थानों पर केवल निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें।

--------

यात्रा के दौरान क्या न करें

- कांवड़ यात्रा के दौरान अपने साथ हाकी, बेसबाल, स्टिक, तलवार, त्रिशूल, नुकीले भाले, लाठी-डंडे ना लेकर जाएं।

- मादक द्रव्य पदार्थों का सेवन ना करें।

- कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग ना करें।

- कांवड़ यात्री रेल की छतों पर यात्रा ना करें।

- पुलों से छलांग लगाकर स्नान न करें।

- कांवड़ यात्रा में डीजे, लाउड स्पीकर इत्यादि का प्रयोग न करें। -माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करें।

- संदिग्ध या लावारिस वस्तु को ना छुएं, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

- किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं।

- कांवड़ यात्रा के दौरान बाइक का साइलेंसर उतारकर न चलाएं।

chat bot
आपका साथी