वन शिक्षामंत्री ने ऑक्सीजन पार्क के रूप में दी सौगात

जागरण संवाददाता भिवानी वन पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव सांगा में ऑक्सीजन पार्क क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 05:27 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:16 AM (IST)
वन शिक्षामंत्री ने ऑक्सीजन पार्क के रूप में दी सौगात
वन शिक्षामंत्री ने ऑक्सीजन पार्क के रूप में दी सौगात

जागरण संवाददाता, भिवानी : वन, पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव सांगा में ऑक्सीजन पार्क के रूप में अहम सौगात दी। यहां हुए कार्यक्रम में मंत्री गुर्जर ने ऑक्सीजन पार्क का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमें अपने लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और पानी देना होगा। इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपने पूर्वजों के नाम पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया, जो कि वास्तविक पुण्य का काम है। वनमंत्री कंवरपाल शनिवार को गांव सांगा में आक्सीजन पार्क और पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान संदेश दे रहे थे। पूर्वजों के नाम पर पौधारोपण करने की अपील

उन्होंने कहा हम अपनी संतान को कार, गाड़ी और बंगला तो दे रहे हैं, लेकिन वास्तविक संपत्ति नहीं दे रहे, जो शुद्ध पर्यावरण है, जिस पर जीवन निर्भर है। पौधारोपण के लिए विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा और इसे एक विशेष अभियान का रूप देना होगा। हम समय रहते नहीं संभले तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों और पूर्वजों के नाम पर पेड़ लगाने का आह्वान किया। जिला के गांव सांगा समेत गांव नौरंगाबाद, फूलपुरा, मधमाधवी और कायला में भी ऑक्सीजन पार्क विकसित किए जाएंगे। इस साल लगाए जाएंगे पांच लाख पौधे

भिवानी से विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम दास सर्राफ ने कहा कि जिला भिवानी में पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया हुआ है। शहर में हनुजान जोहड़ी धाम, महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय, बस स्टैंड और लठियावाला जोहड़ क्षेत्र का चुना है। इसी प्रकार से आने वाले समय में जिला में पौधारोपण के क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। बवानीखेड़ा से विधायक बिशंभर वाल्मीकि ने युवाओं से पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण करने की भी अपील की। कार्यक्रम को प्रधान वन संरक्षक हरियाणा डॉ. अमरेंद्र कौर ने भी संबोधित किया और विभाग के पौधारोपण अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला में इस साल पांच लाख पौधे लगाए जाएंगे। मंत्री के समक्ष रखी अपनी मांगें

गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश ने शिक्षामंत्री से गांव के प्राईमरी स्कूल को अपग्रेड करने, स्कूल में एनसीसी और एनएसएस की यूनिट शुरु करने, आईटीआइ या स्किल डेवलेपमेंट का सेंटर शुरु करने, निगान से सांगा तक सड़क को 11 फुट से 18 फुट तक चौड़ा करने, एक नया वाटर टैंक बनवाने, स्कूल में मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कराने और साइंस लैब बनवाने, गांव में कोचिग सेंटर शुरू कराने, स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा सेंटर बनाने और स्कूल के सभी रास्ते पक्के कराने मुख्य रूप से मांगे रखी, जिस पर मंत्री ने हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान वनमंत्री ने स्कूल प्रांगण में ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया और पौधारोपण भी किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप भी प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में वनमंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक बिशंबर वाल्मीकि, भाजपा जिला प्रधान शंकर धुपड़, पूर्व नप चेयरमैन भवानी प्रताप का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। गांव की सरपंच संतोष बाला ने प्रधान वन संरक्षक हरियाणा डॉ. अमरेंद्र कौर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी