गाइडलाइनों की पालना व वैक्सीनेशन से होगा संक्रमण से बचाव : उपायुक्त

दादरी के उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा है कि कोरोना के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:34 PM (IST)
गाइडलाइनों की पालना व वैक्सीनेशन से होगा संक्रमण से बचाव : उपायुक्त
गाइडलाइनों की पालना व वैक्सीनेशन से होगा संक्रमण से बचाव : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए वैश्विक महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लोग अपने घरों में ही रहें। किसी जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर जाते समय प्रत्येक व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क लगाए, शारीरिक दूरी के साथ ही बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोना ना भूले।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड की जांच का कार्य लगातार जारी है। विभाग द्वारा 18 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन भी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर मरीज को होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवाना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित रोगियों को उनके घर पर ही कोरोना किट की आपूर्ति की जा रही है। लोगों को अपने शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा, गिलोय का जूस, भाप लेना, गर्म पानी पीना इत्यादि सहित खाने-पीने के बारे में भी जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में अभी कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन खतरा कम नहीं है। हमें अभी भी सावधानी बरतनी की जरूरत है। संक्रमण बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

उपायुक्त ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद संबंधित व्यक्ति पर कोरोना का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। वैक्सीन के लगने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना से बचाव संबंधी नियमों की पालना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी