17 केंद्रों पर 1613 को लगाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

लोगों को कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से बचाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:19 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:19 AM (IST)
17 केंद्रों पर 1613 को लगाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
17 केंद्रों पर 1613 को लगाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लोगों को कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत दादरी के नागरिक अस्पताल सहित 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया गया। वीरवार को जिले में 1613 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग भी वैक्सीन लगवाने को लेकर प्रेरित हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों में वैक्सीनेशन के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 18-44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर अपाइंटमेंट लेना अनिवार्य है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वीरवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में दो सत्र आयोजित कर 18-44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा दादरी की एमसीएच यूनिट, बौंद कलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी, अचीना पीएचसी, रानीला पीएचसी, सांवड़ पीएचसी, झोझू कलां सीएचसी, बलकरा पीएचसी, संतोखपुरा पीएचसी, मानकावास पीएचसी, माई कलां पीएचसी, गांव गोपी स्थित सीएचसी, बाढड़ा स्थित पीएचसी, हड़ौदी पीएचसी, कादमा पीएचसी तथा गांव छपार स्थित पीएचसी में 18-44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, गांव इमलोटा स्थित पीएचसी में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

उल्लेखनीय है कि बीती 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत दादरी जिले में अभी तक 95 हजार 224 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 83 हजार 430 लोगों को पहली डोज तथा 11 हजार 794 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी