कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, मशक्कत के बाद पाया काबू

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के बस स्टैंड रोड के साथ लगती पुरानी एलआइसी वाली गली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 05:52 PM (IST)
कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, मशक्कत के बाद पाया काबू
कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, मशक्कत के बाद पाया काबू

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के बस स्टैंड रोड के साथ लगती पुरानी एलआइसी वाली गली में स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा फर्नीचर तथा कपड़ा पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना से दुकान मालकिन को करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान मालकिन ने रंजिश के चलते दुकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। दादरी के बस स्टैंड रोड के साथ लगती पुरानी एलआइसी वाली गली में बीती देर रात कुछ लोगों ने सुनीता फैंसी एम्पोरियम दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा। उन्होंने दुकान से धुआं निकलने की सूचना तुरंत दुकान मालकिन गांव घीकाड़ा निवासी सुनीता देवी को दी। इस दौरान लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस को भी घटना से अवगत करवाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। सुनीता देवी के पहुंचने पर दुकान का ताला खोल कर देखा तो दुकान के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। कपड़ा होने के कारण देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई। स्थानीय लोगों के साथ साथ दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने के कारण दुकान में रखा फर्नीचर व कपड़ा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना से दुकान मालकिन को करीब आठ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। --रंजिश के चलते लगाई आग दुकान मालकिन सुनीता देवी ने बताया कि उसकी दुकान में किसी अज्ञात ने रंजिश के कारण आग लगाई है। उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर ही पेट्रोल की बोतल रखी हुई थी। साथ ही दुकान के शटर के नीचे से फर्श को तोड़ कर पेट्रोल डाला गया है। उसके बाद आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है। --आर्थिक सहायता की मांग दुकान मालकिन सुनीता देवी ने पुलिस में शिकायत देते हुए आग लगाने वालों का पता कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी दोबारा से दुकान को तैयार करने के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। --हो सकती थी भारी तबाही दादरी नगर के बस स्टैंड रोड के साथ से निकलती एलआईसी वाली गली में जहां कपड़े की दुकान में आग लगी उसके आसपास ओर भी काफी दुकानें है। अगर समय पर

आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी तबाही हो सकती थी। आग फैलने पर आसपास की दुकानें भी उसकी चपेट में आ सकती थी।

chat bot
आपका साथी