बाढड़ा की अनाज मंडी में जगह की कमी से किसान और आढ़ती परेशान

संवाद सहयोगी बाढड़ा कस्बे की अनाज मंडी परिसर में जगह की कमी से किसान आढ़ती दोनों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:54 AM (IST)
बाढड़ा की अनाज मंडी में जगह की कमी से किसान और आढ़ती परेशान
बाढड़ा की अनाज मंडी में जगह की कमी से किसान और आढ़ती परेशान

संवाद सहयोगी, बाढड़ा:

कस्बे की अनाज मंडी परिसर में जगह की कमी से किसान आढ़ती, दोनों परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से मंडी खरीद किए गए सरसों, गेहूं भीग रहा है। मंडी में जगह की कमी के कारण प्रशासन भी सरसों बिक्री से वंचित रहे गांवों के किसानों को दोबारा मौका देने में असमंजस में नजर आ रहा है।

मंडी में मौजूदा समय में हजारों क्विंटल गेहूं व सरसों के ढेर लगे हुए हैं । दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से उनमें नमी पहुंच गई जिसके कारण अब खरीद एजेंसी ने खरीद कार्य में ढिलाई का निर्णय लेना पड़ा। मंडी में खरीद अधिकारी रविद्र दहिया ने बताया कि मौजूदा समय में हल्की बरसात से सरसों व गेहूं की फसलों में नमी बढ़ गई है इसलिए किसान उसको खलिहान से सीधे मंडी की बजाए घर पर रख कर सुखा कर ही लाएं। मंडी में पिछले तीन दिन से किसान अपनी नमीयुक्त फसलें लेकर आ रहे है। जिसकी खरीद को लेकर आए दिन विवाद पैदा हो रहा है। उन्होंने किसानों से खरीद कार्य को सुचारू रखने के लिए फसलों को सुखाकर मंडी लेकर आने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी