दादरी से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर चेयरमैन राजदीप का जताया आभार

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के पूर्व विधायक एवं हरियाणा हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:42 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:42 AM (IST)
दादरी से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर चेयरमैन राजदीप का जताया आभार
दादरी से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर चेयरमैन राजदीप का जताया आभार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के पूर्व विधायक एवं हरियाणा हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि क्षेत्रवासियों की दादरी से दिल्ली सीधी ट्रेन चलाने की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। आगामी आठ अगस्त से दादरी से दिल्ली के बीच सीधी ट्रेन शुरु हो जाएगी। यह दादरी क्षेत्रवासियों के लंबे संघर्ष की जीत है। मंगलवार को दादरी शहर सहित आसपास के गांवों से सैंकड़ों लोगों ने गांधी नगर स्थित राजदीप फौगाट के आवास पर पहुंच कर रेल सेवा को पुन: शुरू करवाने में अहम भूमिका निभाने पर खुशी जताई। हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फौगाट ने लोगों से बात करते हुए कहा कि दादरी से दिल्ली के बीच चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का आठ अगस्त को चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शहर वासियों के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया जाएगा। राजदीप फौगाट ने ये भी कहा कि किसी भी सूरत में ढाणी रोड रेलवे फाटक को भी बंद नहीं होने दिया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के प्रयास जारी

हाउसिग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि दादरी से होकर गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का दादरी स्टेशन पर ठहराव करवाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उम्मीद है कि जल्द ही दादरी में अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होना शुरू हो जाएगा। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर दादरी जिला बार एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा, सचिव दीपक श्योराण, व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान रविद्र गुप्ता, हरियाणा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता, संदीप फौगाट, मनोज वर्मा, सुभाष स्वामी, महेश गुप्ता, दिनेश जांगड़ा, बक्शी सैनी, ज्योति, राकेश अरोड़ा, जयसिंह लांबा, सुभाष डाबरा, डा. बाबूराम वर्मा, रामनिवास मिर्च, सतबीर फौगाट, सुनील सरूपगढ़, रमेश लांबा, पप्पू खान, रमेश चेतनपुरिया, शशि शर्मा चरखी, डिपल वाल्मीकि, राजेश अटेला इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी