दैनिक जागरण से सम्मान पाकर गदगद हुए स्वच्छता के सिपाही

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर व खुद की ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:18 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:18 AM (IST)
दैनिक जागरण से सम्मान पाकर गदगद हुए स्वच्छता के सिपाही
दैनिक जागरण से सम्मान पाकर गदगद हुए स्वच्छता के सिपाही

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर व खुद की जान जोखिम में डालकर इस कार्य में लगने रहने वाले सफाई कर्मचारी ही स्वच्छता के असली सिपाही है। इन व्यक्तियों को सम्मान देकर स्वच्छता के मिशन को सार्थक बनाया जा सकता है। यह बात बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक स्व. श्रद्धेय नरेंद्र मोहन की पुण्य तिथि पर आयोजित किए गए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर परिषद चेयरमैन रण¨सह यादव ने कही।

दैनिक जागरण समूह द्वारा महंत चरण दास महाराज के सांनिध्य में 31 स्वच्छता सिपाहियों को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। महंत चरणदास महाराज ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल वास्तव में सराहनीय है। इन व्यक्तियों को सम्मानित करना वास्तव में इस मिशन का सार्थक बनाना है। यह सम्मान पाकर स्वच्छता के सिपाही गदगद नजर आए।

हनुमान जोहड़ी मंदिर में बृहस्पतिवार सुबह दैनिक जागरण द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ महंत चरण दास महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहां उपस्थित सम्मानित जनों ने दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक स्व.नरेंद्र मोहन को पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। समारोह में इन स्वच्छता के सिपाहियों नगर परिषद सफाई कर्मियों के साथ ही उन समाज सेवी को सम्मानित किया गया, जो इस तरह के अभियान से जुड़े हुए है। मुख्य अतिथि नप चेयरमैन रण¨सह यादव व महंत चरणदास महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। महंत चरणदास ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के कारण ही हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि अपने शहर या गांव को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी अकेले सफाई कर्मचारियों की नहीं है। इसकी जिम्मेदारी हमारी भी है। चेयरमैन रण¨सह यादव ने स्वच्छता अभियान चलाने वाले संगठन को टीम के रूप में कार्य करने पर 15 हजार रुपये दिए जाने की भी घोषणा की। समारोह में पहुंचे स्कूली बच्चों व आमजन को स्वच्छता मिशन अधिकारी अवनिश कुमार व सफाई निरीक्षक संजय कुमार ने स्वच्छता एप की विस्तार से जानकारी भी दी। सम्मान समारोह में महंत चरण दास महाराज, रमेश सैनी, समाज सेवी सुरेंद्र लोहिया का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालक राष्ट्रपति अवार्ड विजेता अशोक भारद्वाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर नप कर्मचारी यूनियन के प्रधान कमल कांगड़ा, यूनियन के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम दानव, कोषाध्यक्ष अनिल उर्फ मुन्ना व लालाराम वाल्मीकि उपस्थित रहे।

स्वच्छता के ये सिपाही किए गए सम्मानित

-- शकुंतला देवी

-- जमूना देवी

-- कांता देवी

-- अंजू देवी

-- वीना देवी पत्नी जगदीश

-- सतबीर ¨सह

-- ज्ञान ¨सह

-- संतोष रानी

-- राकेश सिरसवाल

-- कमला देवी

-- लक्ष्मण दास

-- दीपक कुमार

-- कमल कांगड़ा

-- पुरुषोत्तम दानव

-- अनिल उर्फ मुन्ना

--लालाराम वाल्मीकि

-- राकेश कुमार

-- वीना रानी पत्नी वेदप्रकाश

-- राकेश कुमार

---सीमा देवी स्वच्छता अभियान से जुड़े ये समाज सेवी किए सम्मानित

-- सुरेंद्र लोहिया

-- रमेश सैनी

-- अशोक भारद्वाज

-- महावीर डालमिया

-- कुसुम शर्मा

-- संजय कुमार, सफाई निरीक्षक

-- अवनिश कुमार, स्वच्छता अधिकारी भिवानी

chat bot
आपका साथी