पीटीआइ शिक्षकों की बहाली की मांग पर गरजे कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी लोहारू 2010 में चयनित पीटीआइ शिक्षकों की सेवा बहाल रखने की मांग को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:08 AM (IST)
पीटीआइ शिक्षकों की बहाली की मांग पर गरजे कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन
पीटीआइ शिक्षकों की बहाली की मांग पर गरजे कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, लोहारू : 2010 में चयनित पीटीआइ शिक्षकों की सेवा बहाल रखने की मांग को लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। सर्व कर्मचारी संघ व अध्यापक संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के खंड प्रधान विजय जांगड़ा, विनोद बॉक्सर, सत्यवान भूंगला, रजनीश दमकौरा, श्यामसुंदर, रेणू, राजकुमार, पवन, अनिल, शादीराम, मांगेराम, रविद्र, किरोड़ीमल शेखावत, सुरेंद्र शर्मा, सज्जन, विकास शर्मा, बलजीत, सत्यवीर तथा मा. रामअवतार आर्य आदि ने कहा कि दस वर्षों तक सेवाएं लेकर अब इन 1983 पीटीआइ शिक्षकों को बेरोजगार करना अन्यायपूर्ण है। सरकार इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इनकी सेवा जारी रखे। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में स्कूलों में 33 फीसदी कर्मचारियों को काम पर आने की इजाजत देने की मांग की। कर्मचारियों ने श्रम कानून में किए बदलावों की निंदा करते हुए उन्हें वापिस लेने की मांग की। उन्होंने मांग की कि प्रवासी व स्थानीय कामगारों को रोजगार बहाली तक बिना किसी शर्त के निश्शुल्क राशन मुहैया कराया जाए, संगठित या असंगठित या स्वरोजगार के परिवार जिनकी कोई आमदनी नहीं है या करदाता नहीं हैं, उन्हें रोजगार बहाली तक 7500 रुपये महीना दिया जाए, बिजली संशोधन बिल 2020 वापिस लिया जाए, समाज हित में किए जाने वाले प्रदर्शनों के लिए लागू की गई धारा 144 में ढील दी जाए, घटाए गए कर्मचारी भविष्य निधि के अंशदान को बहाल किया जाए।

chat bot
आपका साथी