बाजार परिक्रमा : खरीदारी भारी, देव उठनी एकादशी खुशहाली ला रही, कारोबार 30 करोड़ के पार

जागरण संवाददाता भिवानी 25 नवंबर को आने वाली देवउठनी एकादशी दुकानदारों के लिए खुशी ले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 07:06 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 07:06 AM (IST)
बाजार परिक्रमा : खरीदारी भारी, देव उठनी एकादशी खुशहाली ला रही,  कारोबार 30 करोड़ के पार
बाजार परिक्रमा : खरीदारी भारी, देव उठनी एकादशी खुशहाली ला रही, कारोबार 30 करोड़ के पार

जागरण संवाददाता, भिवानी : 25 नवंबर को आने वाली देवउठनी एकादशी दुकानदारों के लिए खुशी लेकर आ रही है। शादियों के इस सीजन में इस एकादशी को 500 से ज्यादा जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं। बाजार में उमड़ने वाली भीड़ यह सब कह रही है। भिवानी के बाजारों में ग्राहकों की इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है कि तिल रखने को भी जगह नहीं मिल रही है। पिछले तीन-चार दिन से तो बाजार पूरे यौवन पर हैं। भिवानी के बाजार का जो कारोबार पिछले एक साल से ज्यादा समय से अपने पुराने टारगेट प्रतिदिन 10 करोड़ तक नहीं पहुंच पा रहा था वह अब 30 करोड़ को पार कर गया है। यौवन पर छोटी काशी के बाजार, कारोबार 30 करोड़ के पार

कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार, सर्राफा बाजार, फर्नीचर बाजार, नया बाजार आदि सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ ऐसे लगी है जैसे उनमें होड़ लगी है। होड़ भी ऐसी की जैसे किसी के पास एक मिनट का समय नहीं। एक-एक दुकान पर दुकानदारों के पूरे परिवार के परिवार पूरे दिन लगे हैं। भिवानी के बाजार का कारोबार दो गुणा से भी ज्यादा हो गया है। देवउठनी एकादशी की बेटी की शादी है खरीददारी तो करनी होगी बाजार में आई महिला सरोज ने बताया कि उसकी बेटी की शादी देव उठनी एकादशी की है। भीड़ चाहे कितनी ही हो खरीददारी तो करनी होगी। तोशाम से आई महिला राखी ने बताया कि ननद की शादी है। हम भिवानी से ही कपड़ा और गहने खरीदते हैं। बाजार में पहुंचे तो पता चला कितनी ज्यादा भीड़ है। अब जैसे भी खरीददारी तो करनी होगी। शादियों का सीजन है तो बाजार में सुधार है कपड़ा व्यापारी पवन और संदीप ने बताया कि शादियों का सीजन है तो बाजार में भी सुधार है। देवउठनी एकादशी का साहवा है इसदिन शादियां भी बहुत हैं। ऐसे में खरीददारी अन्य दिनों की बजाय ज्यादा हो रही है। सर्राफा और कपड़ा बाजार में सबसे ज्यादा रौनक सर्राफा व्यापारी नीलम, सचिन जैन ने बताया कि शादियों के सीजन में बाजार में सुधार है। कपड़ा व्यापारी सतीश कुमार, पवन कुमार और राजेश ने बताया कि शादियों का सीजन चल रहा है तो बाजार में ग्राहकी भी अच्छी है। बाजार में रौनक है और कारोबार प्रतिदिन 30 करोड़ पार है देव उठनी एकादशी 25 नवंबर की है। इसलिए बाजार के कारोबार में सुधार है। भिवानी का बाजार 10 करोड़ प्रतिदिन के लिए संघर्ष कर रहा था। अब बाजार में जान आई है और कारोबार प्रतिदिन 30 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

भानुप्रकाश, प्रधान

नगर व्यापार मंडल

chat bot
आपका साथी