पानी की निकासी न होने से सीसीआइ परिसर, गांधी नगर कालोनी में भरा पानी, अंडरपास में भी आया चव्वा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी व आसपास के क्षेत्र में करीब चार-पांच महीने पहले हुई ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 11:48 PM (IST)
पानी की निकासी न होने से सीसीआइ परिसर, गांधी नगर कालोनी में भरा पानी, अंडरपास में भी आया चव्वा
पानी की निकासी न होने से सीसीआइ परिसर, गांधी नगर कालोनी में भरा पानी, अंडरपास में भी आया चव्वा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी व आसपास के क्षेत्र में करीब चार-पांच महीने पहले हुई बरसात से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। आनन-फानन में प्रशासन द्वारा मोटरें लगाकर पानी की दादरी स्थित सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया, सीसीआइ परिसर में निकासी करवा दी गई। इस प्रबंध से शहर के मुख्य बाजारों में तो कुछ दिनों में पानी कम हो गया। लेकिन कई महीनों तक पानी की निकासी न होने से सीसीआइ परिसर में बनी अस्थाई पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों व साथ लगती गांधी नगर कालोनी के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई महीनों से पानी जमा रहने के कारण लगभग पूरी गांधी नगर कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बन गई है। जिससे वहां का माहौल दुर्गंधमय बना रहता है। इसके अलावा लोगों को संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी बना हुआ है। लंबे समय तक पानी जमा रहने से घरों में सीलन बनने लगी है। सीसीआइ परिसर में झाड़ियां होने तथा पानी जमा रहने से वहां पर विषैले जानवर पनपने का खतरा भी सताने लगा है। वहीं अस्थाई पुलिस लाइन में बने विभिन्न कार्यालयों तक पहुंचने में भी पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंडरपास में चलानी पड़ती है मोटर

सीसीआइ परिसर व गांधी नगर में पिछले काफी समय से जमा बरसाती पानी के कारण उस क्षेत्र में भूजल स्तर भी ऊपर आ गया है। जिसके कारण सीसीआइ रेलवे क्रासिग पर बनाए गए अंडरपास में भी जमीन से पानी ऊपर आकर भर जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इस स्थिति में अंडरपास से पानी निकासी के लिए लगभग पूरा दिन मोटर चलानी पड़ती है। सीएम विडो पर लगाई शिकायत : भूपेंद्र

गांधी नगर कालोनी निवासी भूपेंद्र कौशिक ने बताया कि काफी समय से पानी जमा रहने के कारण मकान में सीलन आ गई है। जिससे दरारें भी बनने लगी है। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए सीएम विडो पर भी शिकायत दी गई थी। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी : नवीन

स्थानीय निवासी नवीन ने बताया कि पानी जमा रहने से पूरी कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बन गई है। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे यहां पर रहना काफी मुश्किल हो गया है। जल्द हो समाधान : माया

गांधी नगर निवासी माया देवी का कहना है कि प्रशासन द्वारा पूरे शहर से पानी की निकासी कर सीसीआइ परिसर में पानी छोड़ दिया गया। जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को जल्द समस्या का समाधान करना चाहिए। बीमारियों की चपेट में आने का खतरा : गायत्री

स्थानीय निवासी गायत्री देवी ने बताया कि लंबे समय से पानी जमा रहने के कारण बीमारियां फैलाने वाले मच्छर पनपने लगे हैं। घर से बाहर निकलने पर कोरोना का खतरा तथा घरों में रहने पर मच्छरों से बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। बिछाई जा रही है पाइपलाइन : उपायुक्त

दादरी के उपायुक्त प्रदीप गोदारा का कहना है कि फिलहाल पानी की निकासी करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से ड्रेन नंबर आठ तक पाइपलाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि ड्रेन नंबर आठ तक पाइपलाइन बिछने के बाद समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी