कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और जम्मूतवी में 72 से बढ़ाकर किए 80 डिब्बे

सुरेश मेहरा भिवानी रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बीकानेर मंडल की दो रेल गाड़िय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:13 AM (IST)
कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और जम्मूतवी में 72 से बढ़ाकर किए 80 डिब्बे
कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और जम्मूतवी में 72 से बढ़ाकर किए 80 डिब्बे

सुरेश मेहरा, भिवानी :

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बीकानेर मंडल की दो रेल गाड़ियों के डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अब और ज्यादा सुविधा रहेगी। इन डिब्बों में थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान के डिब्बे रहेंगे। इन दो गाड़ियों में कटरा-अहमदाबाद और साप्ताहिक गाड़ी जम्मूतवी-बांद्रा एक्सप्रेस शामिल हैं। इन गाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ने से भिवानी और हिसार के यात्रियों के लिए विशेष फायदा होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने इस बारे में पत्र जारी किया है। इन गाड़ियों में बढ़े हैं डिब्बे

अहमदाबाद-कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दो से 23 फरवरी तक एवं कटरा से 4 से 25 फरवरी तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। डिब्बों की इस प्रकार बढ़ोतरी से साबरमती, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जंक्शन, अजमेर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, रेवाडी, भिवानी, सिरसा, जालन्धर, पठानकोट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 80 बर्थ उपलब्ध रहेंगी। जम्मूतवी-बांद्रा एक्सप्रेस के यात्रियों को होगा फायदा

बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल से एक से 29 फरवरी तक एवं जम्मूतवी से 03 फरवरी से 02 मार्च तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर जंक्शन, मेडता रोड, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, धुरी, लुधियाना, पठानकोट कैट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 80 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी। इस प्रकार दोनों गाड़ियों में दो-दो डिब्बे बढ़ने से यात्रियों को एक माह के लिए विशेष सुविधा बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी