महिला मंडल ने दिया सरकारी पीजी कालेज की मांग को समर्थन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को महिला मंडल ने समर्थन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:16 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:16 AM (IST)
महिला मंडल ने दिया सरकारी पीजी कालेज की मांग को समर्थन
महिला मंडल ने दिया सरकारी पीजी कालेज की मांग को समर्थन

फोटो : 17 सीडीआर 15 जेपीजी में है जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

जिला मुख्यालय पर सरकारी कालेज हस्ताक्षर अभियान की मुहिम के तहत रविवार को चरखी दादरी के सेवा समिति स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में चल रहे सत्संग एवं कीर्तन के दौरान महिलाओं के बीच अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर पूजा गोयल, चंद्रमणी, इंद्रावती, प्रेमलता, मनोरमा देवी, निर्मला देवी, संतोष गोयल, सावित्री, सरोज, रेणु गोयल की अगुवाई में अभियान का शुभारंभ किया गया। महिलाओं ने हस्ताक्षर कर मांग को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर रोहताश शर्मा ने बताया कि महिला मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिला चरखी दादरी एक मात्र ऐसा जिला है जहां पर सरकारी पीजी कालेज नहीं है। जबकि प्रदेश के प्रत्येक जिले में यह सुविधा सरकार द्वारा दी गई है। इसलिए मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे जिला मुख्यालय चरखी दादरी पर भी एक सरकारी पीजी कालेज खुलना चाहिए। जिससे इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार हो तथा जरूरतमंद छात्र, छात्राएं इसका लाभ ले सकें। दादरी जिला मुख्यालय पर पीजी कालेज न होने के कारण यहां के युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस अवसर पर संतोष गोयल, मंजू अग्रवाल, रीना, कुसुम अग्रवाल, मनोरमा देवी, निर्मला देवी, इंद्रमणी, प्रेरणा, मनभावती, सविता, सावित्री, सुषमा, सरोज, ज्योति, रेखा अग्रवाल, प्रेमलता, इंद्रावती, श्रुति, रामप्रकाश, प्रेम प्रकाश, इंद्राज, देशराज, राजें‌र्द्र, कुलदीप, विवेकानंद, पंडित दिनेश शास्त्री, नरेंद्र, रामकिशन, रामनिवास, हरिराम, जयभगवान, श्याम लाल, श्याम सुंदर शर्मा, मनोज भारद्वाज, संतोष शर्मा, रोशन जांगड़ा इत्यादि ने भी अपने-अपने हस्ताक्षर करके सरकारी पीजी कालेज कमेटी को अपना समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी