रेल मंत्री से मिलकर की महानगरों के लिए ट्रेनों का विस्तार करने की मांग

दैनिक रेल यात्री एवं जन-कल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 07:45 AM (IST)
रेल मंत्री से मिलकर की महानगरों के लिए ट्रेनों का विस्तार करने की मांग
रेल मंत्री से मिलकर की महानगरों के लिए ट्रेनों का विस्तार करने की मांग

जागरण सवांददाता, भिवानी : दैनिक रेल यात्री एवं जन-कल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि हिसार में 26 कोच की नई वा¨शग लाइन के लिए आउट सोर्सिंग पालिसी के तहत स्टाफ नियुक्त किया जाए, भिवानी-हिसार से हावडा, मुंबई, सिलीगुड़ी एवं गोहाटी चारों महानगरों के लिए ट्रेनों का विस्तार किया जाए, दिल्ली व जयपुर में 16 से 20 घंटे तक खड़ी रहने वाली गाड़ियों में से एक-एक गाड़ी का चुनाव करके भिवानी-हिसार किया जाए। बीकानेर से हरिद्वार की गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए और इसमें कम से कम 2 बोगी चेयर कार लगाई जाए जिससे यात्री 15 रुपये देकर रिजर्वेशन करवा सके। खरक हाल्ट को स्टेशन बनाया जाए, किसान एक्सप्रेस का बवानीखेड़ा में बतौर प्रयोग 6 महीने का ठहराव किया जाए। अहमदाबाद से कटरा के लिए सप्ताह में दो दिन चलाया जाए, भिवानी से धुरी तक जाने वाली गाड़ी को लुधियाना तक किया जाए। मालदा टाउन से दिल्ली आने वाली गाड़ी का विस्तार भिवानी तक किया जाए, गंगानगर-सिरसा-हिसार से रेवाड़ी होते हुए गुडग़ांव के लिए इन्टरसिटी ट्रेन चलाई जाए, हावड़ा से आनंद बिहार तक आने व जाने वाली गाड़ी का विस्तार रोहतक-भिवानी होते हुए हिसार तक किया जाए। डिब्रुगढ़-गोहाटी-सिलीगुड़ी से दिल्ली तक आने वाली गाड़ी का विस्तार हिसार तक किया जाए, ¨रग से चलकर रेवाड़ी तक जाने वाली तीन गाडि़यों में से एक गाड़ी का भिवानी-हिसार तक विस्तार किया जाए, नई दिल्ली से पुरी तक जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार भिवानी-हिसार तक किया जाए। तिरूअन्नंतपुरम से चलकर नई दिल्ली तक आने वाली गाड़ी का विस्तार हिसार तक किया जाए। हांसी रेलवे ओवर ब्रिज पर निकले हुए सरियों को ठीक किया जाए पुल की रिपेय¨रग करवाई जाए आदि मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। रेल मंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं व मांगों का निरीक्षण करके उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी