प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं लंबित मामले : न्यायाधीश मलिक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रामेश्वर मलिक बृ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 15 Sep 2017 03:01 AM (IST)
प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं लंबित मामले : न्यायाधीश मलिक
प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं लंबित मामले : न्यायाधीश मलिक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रामेश्वर मलिक बृहस्पतिवार को वार्षिक निरीक्षण के दादरी कोर्ट परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय न्यायाधीशों से बातचीत कर पुराने मामलों को जल्द से जल्द निपटाने, लोक अदालतें लगाने के आदेश दिए। दादरी बार एसोसिएशन के अनुरोध पर उन्होंने बार रूम में पहुंचकर अधिवक्ताओं की मांगें भी सुनी तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। न्यायाधीश रामेश्वर मलिक ने कहा कि जो मामले वर्षों से लंबित पड़े है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए ताकि लोगों का विश्वास न्यायिक प्रक्रिया पर बना रहे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोक अदालतें लगाई जाए ताकि लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सके। इस दौरान बार एसोसिएशन की मांग पर न्यायाधीश रामेश्वर मलिक बार रूम में पहुंचे। बार के प्रधान दयानंद एडवोकेट ने दादरी मे जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित करने पर उनका आभार जताया। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता वेदपाल सांगवान ने किया। इस अवसर पर श्यामलाल शर्मा, फतेह¨सह, श्योराण, नौबत ¨सह, साधू ¨सह पंवार, सुरेंद्र जाखड़, राजेंद्र लाकड़ा, सतेंद्र धनखड़, लाल ¨सह, दरियाव ¨सह, रामप्रसाद जांगड़ा, आनंद विजारणिया, सीतानंद गौड, रणधीर ढांडा, बलवान ¨सह, भागलराम, रामकिशन शर्मा, सुंदर ¨सह जाखड़, गोवर्धन श्योराण, जगत नारायण मरहठा, विरेंद्र बादल, वेदप्रकाश श्योराण, करतार ¨सह, सीताराम मरहठा, सुरेंद्र मेहड़ा, युद्धवीर फौगाट, प्रवीण श्योराण, देवेंद्र चाहर, सचिन सिवाच कृष्ण गोयल, सुनील श्योराण, सतेंद्र श्योराण, रामकुमार, धर्मराज फौगाट इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी