डीसी दफ्तर की लिफ्ट को नहीं मिला सेफ्टी सर्टिफिकेट, बुजुर्ग, दिव्यांग फरियादी परेशान

पुनीत शर्मा, चरखी दादरी : डीसी दफ्तर में लाखों की लागत से लगाई गई लिफ्ट का संचालन नहीं हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:41 AM (IST)
डीसी दफ्तर की लिफ्ट को नहीं मिला सेफ्टी सर्टिफिकेट, बुजुर्ग, दिव्यांग फरियादी परेशान
डीसी दफ्तर की लिफ्ट को नहीं मिला सेफ्टी सर्टिफिकेट, बुजुर्ग, दिव्यांग फरियादी परेशान

पुनीत शर्मा, चरखी दादरी : डीसी दफ्तर में लाखों की लागत से लगाई गई लिफ्ट का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते बुजुर्ग फरियादियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालात यह हैं कि डीसी दफ्तर और एसपी दफ्तर के लिए बुजुर्गो को सीढि़यों के सहारे चढ़कर जाना पड़ रहा है। जबकि दफ्तर परिसर में लगी दोनों लिफ्टों का संचालन ठप पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट के नियमित संचालन के लिए अभी तक सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है, जबकि अभी संबंधित अफसर के आगमन की भी कोई तारीख नहीं मिल सकी है। डीसी और एसपी दफ्तर परिसर में बुजुर्ग, दिव्यांग फरियादियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाई गई हैं। दफ्तर के लिए बनी बिल्डिंग का संचालन पूरी तरह से हो चुका है, लेकिन दफ्तर परिसर में लाखों की लागत से लगाई गई लिफ्टों का संचालन अभी तक नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट के नियमित संचालन के लिए अभी तक अफसरों ने सेफ्टी सर्टिफिकेट तक नहीं दिया है। जिसके चलते बुजुर्ग व दिव्यांगों को परेशानी झेलते हुए सीढि़यों के सहारे अपनी फरियाद अफसरों तक पहुंचानी पड़ रही है। सोमवार को जब दैनिक जागरण संवाददाता ने डीसी दफ्तर स्थित लिफ्ट का निरीक्षण किया तो पाया कि लिफ्ट में बिजली सप्लाई तक चालू नहीं है। जबकि दस मिनट के अंदर ही चार ऐसे बुजुर्ग फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जो सीढि़यां चढ़ने में परेशानी महसूस कर रहे थे। पहले तो इन बुजुर्गो ने लिफ्ट की ओर आस भरी निगाहों से देखा, लेकिन लिफ्ट में बिजली सप्लाई न होने के चलते बुजुर्गों को मजबूरीवश सीढि़यां चढ़कर अपनी शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। --चीफ इंस्पेक्टर के आने की नहीं कोई तारीख लिफ्टों के नियमित संचालन के लिए चीफ इलेक्ट्रिकल इस्पेक्टर द्वारा सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करना होता है। जिसके बाद लिफ्ट का संचालन सुरक्षा की दृष्टि से ठीक माना जाता है। परन्तु चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के आने की अभी तक कोई तारीख निश्चित नहीं है। ऐसे में लोगों को जल्द ही लिफ्ट की सौगात मिलना फिलहाल एक सपना दिख रहा है। --सर्टिफिकेट मिलने पर होगा संचालन : जेई लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक जेई दिनेश सांगवान ने कहा कि चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने पर ही लिफ्ट का संचालन किया जाएगा। इंस्पेक्टर हिसार से आएंगे। अभी तक इंस्पेक्टर के आने की कोई तारीख नहीं मिली है। जल्द ही लिफ्टों का नियमानुसार संचालन कराने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी