डीएवी कालेज अंबाला बना राज्य स्तरीय कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन

जागरण संवाददाता भिवानी उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय मह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 06:12 AM (IST)
डीएवी कालेज अंबाला बना राज्य स्तरीय कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन
डीएवी कालेज अंबाला बना राज्य स्तरीय कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन

जागरण संवाददाता, भिवानी :

उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में हुई राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीएवी कालेज अंबाला शहर ने आर्य कालेज पानीपत को एक तरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में हरियाणा पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संदीप मोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। क्रिकेट कोच नरेंद्र गुलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्राचार्य डा. दिनेश गाबा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डा. वजीर सिंह गोयत ने बताया कि विजेता टीम को 25000 रुपये, उप विजेता को 15000 रुपये व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 10000 रूपये का नकद पुरस्कार के साथ मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मैच जीतने पर विजेता टीम को 1500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक व महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डा. मितेश शर्मा व डा. कपिल शर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम के एसोसिएट प्रोफेसर दिनेश यादव ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ अनेक क्रिकेट प्रशिक्षक व पूर्व खिलाड़ियों ने अम्पायर व स्कोर के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रैस प्रभारी डा. जगवीर मान ने बताया कि डीएवी कालेज अंबाला षहर की टीम विजेता व आर्य कालेज पानीपत की टीम उप विजेता रही। बारिश के कारण तीसरे स्थान के लिए एमएनएस राजकीय महाविद्यालय भिवानी व दयानंद कालेज हिसार के मध्य खेला जाने वाला मैच स्थगित कर दिया गया व निर्णय टॉस द्वारा किया गया जिसमें भाग्य ने दयानंद कालेज हिसार का साथ दिया और टीम तीसरे स्थान पर रही। इस टूर्नामेंट में प्रो. पवन मित्तल, भीम सिंह, रणधीर रोहिल्ला व कपिल शर्मा ने कमंटेटर की भूमिका निभाते हुए दर्शकों को बांधे रखा। प्रो. जगबीर श्योराण, प्रदीप तंवर, रविकांत, अजय कुमार, मोनू, विकास मिश्रा ने ग्राउंड मैनेजर के रूप में मैचों के सफल में संचालन में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य डा. सुरेश धायल, दलबीर गोदारा, डा. करण सिंह, सुरेन्द्र चौहान, विनोद प्रधान, महेन्द्र कौशिक, कृष्ण कुमार, डा. राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, कुलवीर सिंह, रणजीत सिंह, अनिल सिंहल, शालिनी सिघल, कविता शर्मा, सुशील, प्रवेश, रेखा तंवर, योगमाया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी