जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नौ को होगा सांस्कृतिक टीमों का चयन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दादरी शहर के बलिदान स्मारक स्टेि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:33 PM (IST)
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नौ को होगा सांस्कृतिक टीमों का चयन
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नौ को होगा सांस्कृतिक टीमों का चयन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दादरी शहर के बलिदान स्मारक स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केवल आमंत्रित अतिथि और प्रतिभागी ही शामिल होंगे। सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मंगलवार को दादरी के नगराधीश अमित मान ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता के साथ निभाएं और इस कार्य को पूरा करें। समारोह स्थल पर साफ सफाई, बैठने की व्यवस्था, प्रतिभागी बच्चों के लिए उचित स्थान इत्यादि सभी प्रकार की तैयारियां पहले से ही कर ली जाएं। स्वतंत्रता दिवस समारोह जनता कालेज के बलिदान स्मारक स्टेडियम में 15 अगस्त को प्रात: 8:58 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पहले 13 अगस्त को सुबह 8:58 बजे पूर्वाभ्यास होगा। केएन स्कूल में होगा कार्यक्रमों का चयन

नगराधीश मान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिनका चयन करने के लिए एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 9 अगस्त को प्रात: 9 बजे घिकाड़ा रोड स्थित केएन स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीम में 20 से 35 तक प्रतिभागी हो सकते हैं। परेड और पीटी शो भी होगा।

chat bot
आपका साथी