आदेशों की अवहेलना कर चलाया जा रहा था क्रशर, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले के गांव बिरही कलां क्रशर जोन में आदेशों की अव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 06:14 PM (IST)
आदेशों की अवहेलना कर चलाया जा रहा था क्रशर, एक गिरफ्तार
आदेशों की अवहेलना कर चलाया जा रहा था क्रशर, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव बिरही कलां क्रशर जोन में आदेशों की अवहेलना कर क्रशर का संचालन करने पर पुलिस की सीआइए शाखा ने मौके से एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा दादरी जिले में क्रशर प्लांट के संचालन पर अस्थाई पाबंदी लगाई हुई है। वहीं, दादरी सीआइए टीम को सूचना मिली थी कि गांव बिरही कलां जोन में आदेशों की अवहेलना कर क्रशर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। जिस पर सीआइए टीम मौके पर पहुंची। जिस समय टीम मौके पर पहुंची, उस समय एक क्रशर पर पत्थर की पिसाई की जा रही थी। पुलिस को देखते ही क्रशर पर मौजूद लोग मशीनें बंद कर फरार हो गए। लेकिन पुलिस टीम ने वहां से एक व्यक्ति को काबू कर लिया। जिसकी पहचान गांव मोरवाला निवासी मुख्त्यार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी