माकपा ने सरकारी स्कूलों को बंद करने व पद समाप्त करने के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता भिवानी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी) जिला कमेटी ने सरकारी स्कूलो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 06:30 PM (IST)
माकपा ने सरकारी स्कूलों को बंद करने व पद समाप्त करने के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
माकपा ने सरकारी स्कूलों को बंद करने व पद समाप्त करने के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भिवानी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा‌र्क्सवादी) जिला कमेटी ने सरकारी स्कूलों को मर्ज करके बंद करने व स्कूलों में पद समाप्त करने के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। धरना व प्रदर्शन की अध्यक्षता पार्टी नेता सज्जन कुमार सिगला ने की।

माकपा नेताओं ने कहा कि हरियाणा में गैर योजना खर्च कम करने व वित्तीय घाटा कम करने व आर्थिक खर्चों का रेशनलाइजेशन करने के नाम पर विभिन्न गांव में सरकारी स्कूलों को मर्ज करके बंद किया जा रहा है। जहां बच्चे निर्धारित संख्या से कम हो गए, उनको नजदीक स्कूलों में भेजा जा रहा है। विभिन्न सरकारी स्कूलों में स्वीकृत रिक्त अध्यापकों के पदों को समाप्त किया जा रहा है। राज्य सरकार की नई नीति के तहत सरकारी स्कूलों में माडल संस्कृति स्कूलों के नाम पर फीस बढ़ा दी गई है, वहीं चिराण योजना के नाम पर गरीब बच्चों के नाम से प्राईवेट स्कूलों में दाखिले पर सरकार की तरफ से भारी फीस भरने हेतु सरकारी सहायता दी जा रही है। परिणामस्वरूप शिक्षा के निजीकरण व महंगी करने को बढ़ावा दिया जा रहा है और सार्वजनिक सरकारी स्कूली ढांचे को खत्म किया जा रहा है। इससे गरीब व आम जनता के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से ज्ञापन भेजकर मांग की गई है कि सरकारी स्कूलों के ढांचे को मजबूत करते हुए अध्यापकों के रिक्त पड़े स्थायी 38 हजार पदों पर भर्ती अभियान शुरू करें। इस दौरान सज्जन कुमार सिगला, कामरेड अनिल कुमार, राममेहर सिंह, सुखदेव पालवास, रामफल देशवाल, मा. शेर सिंह, राजेश कुंगड़, शीला बलियाली, बिमला घणघस, अनुराधा, उपासना, महाबीर चांग, रतन जिन्दल, महेन्द्र सिवाच, नरेंद्र धनाना, यादविरेन्द्र शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी