महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरानी अनाज मंडी में आयोजित की हल्ला बोल चौपाल

जागरण संवाददाता चरखी दादरी वीरवार को दादरी नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 06:24 PM (IST)
महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरानी अनाज मंडी में आयोजित की हल्ला बोल चौपाल
महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरानी अनाज मंडी में आयोजित की हल्ला बोल चौपाल

फोटो : 25 सीडीआर 18 जेपीजी में है।

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : वीरवार को दादरी नगर की पुरानी अनाज मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर हल्ला बोल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन जांघू की अध्यक्षता में हुई चौपाल में पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। जांघू ने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई हल्ला बोल चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। उसी के तहत दादरी में भी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। नितिन जांघू ने कहा कि आज देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने सारी हदें पार कर दी हैं। लेकिन मौजूदा सरकार व उसके नुमाइंदे महंगाई पर एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं हैं। जिस प्रकार से बीते कुछ सालों में हर प्रकार की वस्तुओं के दामों में इजाफा हुआ है उसके कारण बढ़ी महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। जांघू ने कहा कि आज खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम इतने अधिक बढ़ चुके हैं कि एक गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। भाजपा द्वारा सत्ता में आने से पहले महंगाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद धरातल पर कुछ नहीं किया जा रहा है। पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान ने कहा कि महंगाई के कारण देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है और सरकार चुप है। कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक कर रही है। दिल्ली के रामलीला मैदान में चार सितंबर को महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में पहुंचने का आह्वान किया। ये रहे मौजूद

इस मौके पर करतार सांतौर, पूर्व ब्लाक प्रधान सतबीर फौगाट, देवेंद्र लीला समसपुर, डा. ओमप्रकाश, अधिवक्ता सुनील सांगवान, अनाज मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया, मंडी प्रधान भूप सैनी, जयभगवान कासनी, जयसिंह कटारिया, किरणपाल सैनी, परमानंद सरोहा, दीपक जून, आनंद सिंह शर्मा, सुरेंद्र सैनी, बलराम, शिवराज चौहान, बुधराम सैनी, जोनी फौगाट,नीटू, कुलदीप सनवाल, पुनीत सनवाल, कुलदीप सनवाल, अंकित सिगला इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी