सीजेएम शिफा ने किया जेल का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:09 PM (IST)
सीजेएम शिफा ने किया जेल का निरीक्षण
सीजेएम शिफा ने किया जेल का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एएस नारंग के निर्देशानुसार प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शिफा ने स्थानीय जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान सीजेएम ने जेलबंदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा महिला जेल बंदियों की समस्याएं सुनी और उनका निदान भी किया।

प्राधिकरण की सचिव ने जिला जेल का निरीक्षण कर जेलबंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और भोजन की शुद्धता एवं सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीजेएम ने निरीक्षण के दौरान महिला जेल बंदियों को दी जा रही शिक्षा बारे जानकारी ली और प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाएं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा सीजेएम शिफा ने बताया कि प्राधिकरण का अधिवक्ता कारागार में हर रोज सायं तीन से पांच तक बजे अपनी सेवाएं देता है। इस दौरान सीजेएम ने जेलबंदियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर उप जेल अधीक्षक रामनिवास, दिनेश यादव, हेडवार्डन रमेश कुमार, सहायक कमलजीत ¨सह, पीएवली सुरेखा, यशवीर, संदीप खरब, अजीत ¨सह सहित अनेक स्टाफ सदस्य व जेल बंदी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी